इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्राओं के क्लास रूम तक चापड़ लेकर…- भारत संपर्क

कोनी पुलिस उस समय सन्न रह गई जब उसे फोन कर यह बताया गया कि इंजीनियरिंग कॉलेज क्लासरूम के सामने कोई व्यक्ति धारदार चापड़ लेकर कॉलेज की छात्राओं को डरा रहा है और उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया और तुरंत एक टीम मौके पर पहुंची जिन्होंने तिल्दा नेवरा निवासी 20 वर्षीय सृजन मिश्रा को धारदार चापड़ के साथ पकड़ा, जिसके खिलाफ 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। हालांकि पुलिस यह नहीं बताई की वर्तमान में कोनी क्षेत्र में रहने वाला सृजन मिश्रा आखिर क्यों चापड़ लेकर इंजीनियरिंग कॉलेज क्लासरूम तक पहुंच गया था।