आनंद सागर सेवा प्रवाह ने मनाया श्री हनुमान प्रकटोत्सव- भारत संपर्क

0
आनंद सागर सेवा प्रवाह ने मनाया श्री हनुमान प्रकटोत्सव- भारत संपर्क

आनंद सागर सेवा प्रवाह ने श्रीहनुमान प्रकटोत्सव के अवसर पर 23 अप्रैल वैशाख पूर्णिमा दिन मंगलवार को ,रायगढ़ केवटा पारा, बस स्टैंड के पास पीपल पेड़ चौक में स्थित सिद्ध हनुमान मंदिर में पूजा- अर्चना, सुंदरकांड पाठ, भजन- कीर्तन एवं भव्य भंडारा,भोग प्रसाद के साथ हनुमान जयंती बड़ी धूमधाम से आनंदमय वातावरण में मनाया गया। आनंद सागर सेवा प्रवाह की संस्थापिका एवं अध्यक्ष डॉ सुषमा पंड्या जी ने यह जानकारी दी । आनंद सागर सेवा प्रवाह के संरक्षक पंडित बाबूलाल पंड्या जी,डाॅ सुषमा पंड्या जी एवं रायगढ के सदस्य श्री मोतीलाल पंड्या जी एवं सुश्री मुन्नी बेन पंड्या जी के सौजन्य से यह उत्सव मनाया गया। श्री कैलाश जी मंदिर के सेवक के द्वारा पूर्ण तैयारी की गई सेवा एवं आवभगत किया गया। उत्सव में बड़ी संख्या में लोगों ने पूर्ण उत्साह से सहभागिता निभाई संगीतमय सुंदरकांड का आनंद सभी ने लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी आप बैड न्यूज एंजॉय कर लो… कटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी पर विक्की कौशल ने… – भारत संपर्क| Raigarh News: रेलवे टिकट बनाते हुए एक युवक आरपीएफ टीम के हत्थे…- भारत संपर्क| *Breaking news- आईपीसी की धारा 302 के तहत अब नहीं होगा हत्या का अपराध, ऐसे…- भारत संपर्क| राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष से डा सोमनाथ द्वारा रावत…- भारत संपर्क| IND vs SA: फाइनल से पहले रोहित शर्मा को मिली बहुत बुरी खबर, साउथ अफ्रीका को… – भारत संपर्क