BMCM: अक्षय कुमार की फिल्म में काम करने के लिए ऑस्ट्रेलियन हीरो ने ठुकरा दिया ये… – भारत संपर्क

0
BMCM: अक्षय कुमार की फिल्म में काम करने के लिए ऑस्ट्रेलियन हीरो ने ठुकरा दिया ये… – भारत संपर्क
BMCM: अक्षय कुमार की फिल्म में काम करने के लिए ऑस्ट्रेलियन हीरो ने ठुकरा दिया ये बड़ा नेटफ्लिक्स प्रोजेक्ट

बड़े मियां छोटे मियां फिल्म से अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफImage Credit source: इंस्टाग्राम

ईद के मौके पर रिलीज हुई बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ अभी भी थिएटर में लगी हुई है. 300 से 350 करोड़ के बजट के साथ बनकर तैयार हुई इस फिल्म से मेकर्स को काफी उम्मीदें थीं. हालांकि लागत के हिसाब से ये पिक्चर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. इस फिल्म में अक्षय-टाइगर के अलावा एक ऑस्ट्रियाई एक्टर भी है. जिनका नाम रोहेद खान है.

बड़े मियां छोटे मियां में रोहेद खान ने एक आतंकवादी का रोल प्ले किया है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रोहेद खान ने बताया कि उन्होंने अक्षय कुमार की इस फिल्म के लिए कितनी बड़ी सीरीज को ठोकर मार दी. इतना ही नहीं वह उस मशहूर वेब सीरीज का कॉन्ट्रैक्ट तक साइन कर चुके थे. लेकिन फिर भी उन्होंने बड़े मियां छोटे मियां में काम करने का फैसला किया. इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि वह फिल्ममेकर करण जौहर की फिल्म तख्त में एक्टिंग करने वाले थे. लेकिन वो फिल्म बनने से पहले ही बंद हो गई.

रोहेद खान ने बताया कि उनकी बहन ने उन्हें ‘स्क्विड गेम’ को चुनने को कहा था. लेकिन इस सीरीज की शूटिंग डेट्स बड़े मियां छोटे मियां की शूटिंग डेट्स से टकरा रही थीं. अगर डेट्स का मामला नहीं होता तो वह इन दोनों प्रोजेक्ट में काम करते. लेकिन डेट्स के चलते उन्हें सिर्फ एक को चुनना था, तो उन्होंने बड़े मियां छोटे मियां को चुना. इसके अलावा रोहेद खान ने ये भी बताया कि बॉलीवुड में वह करण जौहर की फिल्म तख्स से कदम रखने वाले थे.

ये भी पढ़ें

उन्हें करण ने अपनी फिल्म के लिए साइन भी कर लिया था. लेकिन बाद में इस फिल्म को लेकर बात नहीं बन पाई और ये बंद हो गई. बता दें, रोहेद ने अपने करियर की शुरुआत बचौर मॉडल के तौर पर शुरू की थी. लेकिन उन्हें शुरुआत से ही एक्टर बनना था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नेपाली प्रधानमंत्री की कुर्सी रहेगी या जाएगी? क्यों संकट में सरकार | nepal prime… – भारत संपर्क| इंफोसिस फाउंडर ने बताया प्रॉफिट हासिल करने का फॉर्मूला, ये…- भारत संपर्क| बड़े हमले की साजिश रच रहा चीन, ताइवान ने भी शुरू की तैयारी |… – भारत संपर्क| Raigarh News: महिला की हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास…एफटीसी…- भारत संपर्क| लंदन में होगा धोनी के भविष्य पर फैसला? RCB के खिलाफ हार से पहले बोले इज्जत … – भारत संपर्क