आईफोन पर इस देश ने लगाया बैन, जानें क्या है वजह | south korea country banned iPhone… – भारत संपर्क

0
आईफोन पर इस देश ने लगाया बैन, जानें क्या है वजह | south korea country banned iPhone… – भारत संपर्क
आईफोन पर इस देश ने लगाया बैन, जानें क्या है वजह

सेकेंड हैंड आईफोन Image Credit source: Unsplash

दक्षिण कोरिया ने आईफोन पर बैन लगाकर सभी को चौंका दिया है. ये देश सुरक्षा कारणों से सैन्य भवनों में आईफोन पर प्रतिबंध लगा रहा है. हालांकि वे सैमसंग के एंड्रॉइड डिवाइसों को उपयोग कर सकते हैं. कोरिया ने कहा है ये प्रतिबंध उन उपकरणों पर लगाया जा रहा है जो रिकॉर्डिंग को रिकॉर्ड कर सकते हैं या फिर किसी दूसरे ऐप से नियंत्रित किये जा सकते हैं. ये आदेश 1 जून से लागू किया जाएगा.

इस आदेश के बाद से सेना के अधिकारी या कर्मचारी मिलिट्री बिल्डिंग नहीं जा सकेंगे. देश के इस फैसले से करीब 5 लाख लोग प्रभावित होंगे. आपको बता दें, एप्पल की सख्त प्राइवेसी के चलते ये कदम उठाया गया है. ये कंपनी डिफेंस मोबाइल सिक्योरिटी ऐप की शर्तों को नहीं पूरा करती हैं. देश का ये ऐप डिवाइस के कैमरा, वाई-फाई, और माइक्रोफोन ब्लॉक कर देता है. लेकिन एप्पल की सिक्योरिटी इसकी इजाजत नहीं देती है.

सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला

द कोरिया हेराल्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार, सेना में आईफोन पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय कथित तौर पर दक्षिण चुंगचेओंग प्रांत के ग्येरयोंगडे में सेना, नौसेना और वायु सेना के मुख्यालय द्वारा आयोजित संयुक्त बैठकों से लिया गया था. कहा जा रहा है देश ने सेना के भीतर आईफोन प्रतिबंध सुरक्षा चिंताओं के बारे में कम और मोबाइल डिवाइस प्रबंधन (एमडीएम) सूट की सीमाओं के बारे में अधिक मालूम होता है.

ये भी पढ़ें

सैमसंग फोन की छूट

दक्षिण कोरिया के इस फैसले से राष्ट्रवादी उद्देश्यों और उत्तर की तुलना में घरेलू ब्रांडों को प्राथमिकता देने के कारण भी ये फैसला लिया गया है. दिलचस्प बात यह है कि जहां आईफोन पर स्पष्ट रूप से प्रतिबंध लगा है, वहीं सैमसंग द्वारा निर्मित एंड्रॉइड-आधारित डिवाइसों को प्रतिबंध से छूट दी गई है.

एप्पल वॉच पर भी प्रतिबंध

कहा जाता है कि आईफोन के अलावा, प्रतिबंध एप्पल वॉच जैसे पहनने योग्य उपकरणों पर भी लागू होगा. आईफोन के मुकाबले घरेलू उपकरणों को प्राथमिकता देने के पीछे का तर्क अभी तक स्पष्ट नही हो पाया है. इसके अलावा, माइक्रोफोन के उपयोग को रोकने में दक्षिण कोरियाई राष्ट्रीय रक्षा मोबाइल सुरक्षा एमडीएम ऐप की प्रभावशीलता के बारे में भी सवाल हैं, जिससे उपयोगकर्ताओं की शिकायतें बढ़ रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शिक्षा माफिया कब मिट्टी में मिलाए जाएंगे… ABVP का योगी सरकार को 48 घंटे क… – भारत संपर्क| Teachers Day 2025: IIT से लेकर नासा तक… दुनिया ने माना लोहा, फिर 5 साल तक…| चक्रधर समारोह 2025: देश ही नहीं, पूरी दुनिया में प्रतिष्ठित हो रहा है चक्रधर समारोह-… – भारत संपर्क न्यूज़ …| वैक्सीन अब जरूरी नहीं! अमेरिका के फ्लोरिडा में नए नियम से बच्चों और सैलानियों पर… – भारत संपर्क| *अब जान जोखिम में डाल कर नहीं करना पड़ेगा नदी पार, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय…- भारत संपर्क