पैन कार्ड होल्डर्स सावधान! 31 मई तक नहीं किया ये काम तो होगी…- भारत संपर्क

0
पैन कार्ड होल्डर्स सावधान! 31 मई तक नहीं किया ये काम तो होगी…- भारत संपर्क

पैन कार्ड होल्डर्स को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि अगर तय समय से पहले पैन यूजर्स आधार से अपना खाता लिंक नहीं करते हैं तो कार्रवाई की जाएगी. आयकर विभाग ने कहा है कि यदि टैक्सपेयर्स 31 मई तक अपने पैन को आधार से जोड़ता है तो टीडीएस की कम कटौती के लिए कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी, लेकिन उसके बाद कार्रवाई की जाएगी. आयकर नियमों के अनुसार, यदि पैन बायोमेट्रिक आधार से जुड़ा नहीं है, तो लागू दर से दोगुनी दर पर टीडीएस काटा जाएगा. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBTD) ने कहा कि टैक्सपेयर्स से कई शिकायतें प्राप्त हुई हैं कि उन्हें नोटिस मिल रहे हैं कि उन्होंने टीडीएस/टीसीएस की ‘कम कटौती/संग्रह’ में चूक की है.

नहीं किया काम तो पैन हो जाएगा बंद

सीबीडीटी ने कहा है कि 31 मार्च 2024 तक किए गए लेनदेन के लिए और ऐसे मामलों में जहां पैन 31 मई को या उससे पहले आधार के साथ लिंक होने के चलते सक्रिय हो जाता है. 2024 में टैक्स डिडक्ट का कोई दायित्व नहीं होगा. एकेएम ग्लोबल, पार्टनर-टैक्स, संदीप सहगल ने कहा कि सर्कुलर उन मामलों में टैक्स को कुछ राहत देता है जहां आधार के साथ लिंक न होने के कारण टैक्सपेयर्स का पैन निष्क्रिय पाया जाता है.

ये है आखिरी ऑप्शन

सहगल ने कहा कि ऐसे मामलों में जहां इस मुद्दे के कारण कम कटौती के लिए नोटिस प्राप्त हुए हैं, यूजर्स को यह सलाह दी जाती है कि 31 मई से पहले आदर्श रूप से टैक्सपेयर्स आधार को पैन से लिंक करा लें. यह प्रावधान उनको काफी राहत प्रदान करता है. जिससे उन्हें कम टैक्स पे करना पड़ता है.

ये भी पढ़ें

हालांकि वर्तमान में यह वेरीफाई करने के लिए कोई उपयोगिता उपलब्ध नहीं है कि पैन चालू है या नहीं और टैक्सपेयर्स को इसके लिए डिडक्टर पर निर्भर रहना होगा. इसलिए, अधिक राहत प्रदान की जा सकती थी, जहां यह वर्तमान से लागू हो सकती थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

परिवार से नाराज होकर लखनऊ से दिल्ली पहुंची युवती, पुलिस ने लगा लिया पता… … – भारत संपर्क| पहले लगाया गले, फिर कंधे पर किया किस… वोटर अधिकार यात्रा में राहुल गांधी…| बिना CIBIL स्कोर भी इन लोगों को मिल सकता है लोन! ये है नियम- भारत संपर्क| ‘सिर्फ एक हफ्ता…’ चेतेश्वर पुजारा ने रिटायरमेंट पर किया खुलासा, इस वजह से… – भारत संपर्क| Bihar SHS Laboratory Technician Vacancy 2025: बिहार में लैब टेक्नीशियन के 1075…