मरणासन्न पर पहुंच चुकी थी महिला, डॉक्टरों ने सुअर की किडनी लगाकर बचाई जान | for the… – भारत संपर्क

0
मरणासन्न पर पहुंच चुकी थी महिला, डॉक्टरों ने सुअर की किडनी लगाकर बचाई जान | for the… – भारत संपर्क
मरणासन्न पर पहुंच चुकी थी महिला, डॉक्टरों ने सुअर की किडनी लगाकर बचाई जान

ऑपरेशन थियेटर (सांकेतिक तस्वीर)

अमेरिकी राज्य न्यूजर्सी में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां, डॉक्टरों की एक टीम ने एक ऐसी महिला की जान बचा ली है जो कि मरणासन्न तक पहुंच गई थी. महिला के हार्ट और गुर्दे लगभग काम करना बंद कर चुके थे, लेकिन डॉक्टरों नई तकनीक का इस्तेमाल पर महिला को फिर से जीवन देने में सफल रहे हैं.

डॉक्टरों ने महिला के शरीर में सुअर की किडनी प्रतिरोपित की और फिर मैकेनिकल मेथड के जरिए उसकी धड़कनों को चलकार उसकी जान बचाई. महिला का नाम लिसा पिसानो है. हार्ट और गुर्दे खराब हो जाने की वजह से पिसानो इतनी ज्यादा अस्वस्थ हो गई थी कि परंपरागत अंग प्रतिरोपण करना भी संभव नहीं था.

दिल की धड़कन को बनाए रखने के लिए अपनाया ये तरीका

हालांकि, इसके बाद एनवाईयू लैंगोन हेल्थ चिकित्सा संस्थान के डॉक्टरों ने एक अनोखा तरीका निकाला जिसमें महिला के दिल की धड़कन बनाए रखने के लिए एक यांत्रिक पंप लगाया और कुछ दिन बाद आनुवंशिक रूप से संवर्धित सुअर की एक किडनी प्रतिरोपित की गई. पिछले महीने मैसाचुसेट्स जनरल अस्पताल में महिला की प्रत्यारोपण सर्जरी की गई.

इसके बाद डॉक्टरों की टीम ने बुधवार को घोषणा की कि पिसानो की सेहत में सुधार हो रहा है. पिसानो दूसरी महिला हैं जिनके शरीर में सुअर की किडनी लगाई गई है. खुद को बेहतर होते देख पिसानो ने कहा कि मेरी सारी उम्मीदें खत्म हो गई थीं, मैंने एक कोशिश करके देखी थी.

पहला प्रत्यारोपण मार्च में किया गया था

बता दें कि किसी जीवित मरीज में सुअर की किडनी का पहला प्रत्यारोपण मार्च में मैसाचुसेट्स जनरल अस्पताल में एक 62 वर्षीय व्यक्ति पर किया गया था. दिन पर दिन अंग दाताओं की हो रही कमी के बीच डॉक्टरों ने मरीज के शरीर में सुअर की किडनी लगाई. किडनी लगाने के बाद मरीज अब रिकवर हो चुका है. आनुवंशिक रूप से संशोधित सुअर के दिलों को 2023 में मैरीलैंड विश्वविद्यालय में दो रोगियों में प्रत्यारोपित किया गया था, लेकिन दोनों दो महीने से भी कम समय तक जीवित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PBKS vs DC Result: दिल्ली कैपिटल्स ने जीत के साथ खत्म किया IPL 2025, पंजाब … – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में मेदांता अस्पताल और वरुण बेवरेजेस संयंत्र की स्थापना का प्रस्ताव, मुख्यमंत्री से… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *big breaking jashpur:- कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के लिपिक प्रदीप कुजूर को…- भारत संपर्क| Ikkis: वो खत आया और… Maddocck की नई फिल्म का ऐलान, बड़े पर्दे पर दिखेगी भारत… – भारत संपर्क| Minimalist लाइफस्टाइल क्या होती है? ये कैसे लाइफ को बेहतर बनाने में करती है…