बेहद शांत रहने वाला ये देश भी ईरान के खिलाफ हुआ आक्रामक, इजराइल को खुश करने में जुटा… – भारत संपर्क

0
बेहद शांत रहने वाला ये देश भी ईरान के खिलाफ हुआ आक्रामक, इजराइल को खुश करने में जुटा… – भारत संपर्क
बेहद शांत रहने वाला ये देश भी ईरान के खिलाफ हुआ आक्रामक, इजराइल को खुश करने में जुटा

ईरान के ग्रह मंत्री वाहिदी

अर्जेंटीना ने ब्यूनस आयर्स में हुए यहूदी समुदाय केंद्र में बम फिस्फोट के मामले में इंटरपोल से ईरान के आंतरिक मंत्री को गिरफ्तार करने का अनुरोध किया था. अर्जेंटीना के इस अनुरोध को ईरान ने अवैध बताया है. ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनानी ने कहा, मामले में ईरानी नागरिकों पर अर्जेंटीना के न्यायाधीशों द्वारा लगाए गए झूठे आरोपों की हम कड़ी निंदा करते हैं. ईरान ने दावा किया कि पश्चिमी देश उनके मंत्री को गिरफ्तार करना चाहते हैं.

बता दें कि 12 अप्रैल को अर्जेंटीना के 1994 में ब्यूनस आयर्स में एक यहूदी समुदाय केंद्र पर हुए हमले और दो साल पहले हुए इजराइली दूतावास के खिलाफ बमबारी के लिए अर्जेंटीना की आदालत ने ईरान को दोषी ठहराया. इन हमलों में 85 और 29 लोग मारे गए थे.

ईरानी मिनिस्टर की गिरफ्तारी की मांग

अर्जेंटीना के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को बताया था कि ईरानी मंत्री अहमद वाहिदी तेहरान से पाकिस्तान और श्रीलंका जाने वाले डेलिगेशन का हिस्सा हैं. साथ ही ये भी कहा गया था कि इंटरपोल ने अर्जेंटीना के अनुरोध पर उनकी गिरफ्तारी के लिए एक रेड नोटिस जारी किया है. बयान में अर्जेंटीना ने पाक और लंका सरकार से भी वाहिदी को गिरफ्तार करने के लिए कहा था.

ये भी पढ़ें

लेकिन ईरान की आधिकारिक मीडिया एजेंसी IRNA ने बताया कि वाहिदी मंगलवार को वे ईरान वापस आ गए थे. AFP को बताते हुए श्रीलंका के विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि वाहिदी को बुधवार को देश में पहुंचे ईरानी डेलिगेशन का हिस्सा नहीं है.

कैसे हुआ था हमला?

18 जुलाई 1994 को अर्जेंटीना ब्यूनस आयर्स में यहूदी समुदाय केंद्र पर आत्मघाती हमला हुआ था. जिसमें अर्जेंटीना इज़राइली म्यूचुअल एसोसिएशन (AMIA) को निशाना बनाया गया था. बम से लदी एक वैन AMIA की इमारत में घुसी और बाद में विस्फोट हुआ, जिसमें 85 लोग मारे गए और 300 से अधिक घायल हो गए थे. आज तक यह अर्जेंटीना के इतिहास का सबसे घातक आतंकवादी हमला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़ में मेदांता अस्पताल और वरुण बेवरेजेस संयंत्र की स्थापना का प्रस्ताव, मुख्यमंत्री से… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *big breaking jashpur:- कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के लिपिक प्रदीप कुजूर को…- भारत संपर्क| Ikkis: वो खत आया और… Maddocck की नई फिल्म का ऐलान, बड़े पर्दे पर दिखेगी भारत… – भारत संपर्क| Minimalist लाइफस्टाइल क्या होती है? ये कैसे लाइफ को बेहतर बनाने में करती है…| पंजाब में स्कूली छात्रों को पढ़ाई जाएगी तेलुगू, शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों…