दो सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना, हजारों का माल पार- भारत संपर्क
दो सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना, हजारों का माल पार
कोरबा। चोरों ने दो सूने मकान को निशाना बनाकर हजारों का माल पार कर दिया है। चोरों ने एसईसीएल कर्मी के घर धावा बोलकर 85 हजार रुपए के सामनों की चोरी कर ली। सेंट्रल वर्कशॉप में कार्यरत फोरमैन रामायण तिवारी का सुभाष ब्लॉक कॉलोनी में मकान है। 18 अप्रैल को तिवारी अपने परिवार के साथ रिश्तेदारी में दुर्ग गए थे। इस बीच चोरों ने मकान में धावा बोलकर ताला तोड़ दिया। अल्मारी से 15 हजार रुपए नकद और सोने की मंगलसूत्र व पायल की चोरी कर ली। इसी तरह चोरों ने दीपका के शक्तिनगर स्थित एक अधिकारी के घर धावा बोलकर टीवी, सेटअप बॉक्स सहित अन्य सामान की चोरी कर ली। इसकी कीमत लगभग 40 हजार रुपए बताई जा रही है। शक्तिनगर के आवास बी 211 में आनंदाप्पा का मकान है। वह बीएचईएल में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। आनंदाप्पा परिवार के साथ मैसूर गए थे। इस बीच चोरों ने उनके मकान का ताला तोड़ दिया। घरेलू सामान चोरी कर ले गए। पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने आनंदाप्पा को चोरी की जानकारी दी। उन्होंने दीपका लौटने के बाद पुलिस थाने में सूचना दी है। चोरों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस पतसाजी कर रही है।