कोटक पर RBI का एक्शन होते ही शेयर हुए धड़ाम, 12% की आई भारी…- भारत संपर्क

0
कोटक पर RBI का एक्शन होते ही शेयर हुए धड़ाम, 12% की आई भारी…- भारत संपर्क
कोटक पर RBI का एक्शन होते ही शेयर हुए धड़ाम, 12% की आई भारी गिरावट, क्या करें निवेशक?

टूट गया कोटक का शेयरImage Credit source: File Photo

प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक के खिलाफ भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के एक्शन का असर सीधे बैंक के शेयर प्राइस पर दिख रहा है. गुरुवार को जब शेयर बाजार खुला तो कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर धड़ाम से गिर पड़ा. इसमें सीधे 12 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर गिरावट के रुख के साथ 1675 रुपए के भाव पर खुला. लेकिन जल्द ही इसमें गहरा संकट दिखने लगा. ये 12 प्रतिशत तक टूटकर 1620 रुपए के भाव पर पहुंच गया. इस तरह एक दिन में कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में होने वाली ये रिकॉर्ड गिरावट है.

हालांकि कुछ समय बाद कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में सुधार देखा गया और ये 1689 रुपए तक के भाव पर गया. सवेरे 11:30 बजे इसका भाव 10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1658.20 रुपए पर बना हुआ था.

ये भी पढ़ें

क्या निवेशकों को डरने की जरूरत?

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कोटक महिंद्रा बैंक के ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग माध्यम से नए अकाउंट खोलने और नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक लगाई है. अगर इस घटना को व्यापक तौर देखें, तो इसकी वजह से कोटक महिंद्रा बैंक को लेकर मार्केट में एक निगेटिव धारणा तो बनी ही है, लेकिन इसका असर बिजनेस पर भी होगा.

अगर बैंक नए ग्राहक नहीं जोड़ेगा और ना ही क्रेडिट कार्ड जारी करेगा, तो ये उसकी ग्रोथ को प्रभावित करेगा. इतना ही नहीं इससे उसकी ब्याज से होने वाली इनकम ( नेट इंटरेस्ट मार्जिन्स’ पर भी असर पड़ेगा. इसलिए कई ब्रोकरेज फर्म ने कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर के लिए टारगेट प्राइस कम करना शुरू कर दिया है.

इसकी एक वजह ये भी है कि कोटक महिंद्रा बैंक ने नए कस्टमर्स को जोड़ने के लिए खुद को ऑनलाइन माध्यम पर ज्यादा ही डिपेंड कर लिया था. वैसे भी आरबीआई की कार्रवाई ने शॉर्ट टर्म और मीडियम टर्म में कोटक के शेयर प्राइस की संभावनाओं को प्रभावित किया है.

कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर का टारगेट प्राइस अब 2050 से घटाकर 1970 रुपए यहां तक कि कुछ ने 1750 रुपए तक कर दिया है. हालांकि लॉन्ग टर्म में कोटक महिंद्रा बैंक को लेकर संभावनाएं बरकरार हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़ में मेदांता अस्पताल और वरुण बेवरेजेस संयंत्र की स्थापना का प्रस्ताव, मुख्यमंत्री से… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *big breaking jashpur:- कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के लिपिक प्रदीप कुजूर को…- भारत संपर्क| Ikkis: वो खत आया और… Maddocck की नई फिल्म का ऐलान, बड़े पर्दे पर दिखेगी भारत… – भारत संपर्क| Minimalist लाइफस्टाइल क्या होती है? ये कैसे लाइफ को बेहतर बनाने में करती है…| पंजाब में स्कूली छात्रों को पढ़ाई जाएगी तेलुगू, शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों…