हमास लीडर ने किया हथियार डालने का ऐलान, लेकिन इजराइल के सामने रखी इस फॉर्मूले की शर्त… – भारत संपर्क

0
हमास लीडर ने किया हथियार डालने का ऐलान, लेकिन इजराइल के सामने रखी इस फॉर्मूले की शर्त… – भारत संपर्क
हमास लीडर ने किया हथियार डालने का ऐलान, लेकिन इजराइल के सामने रखी इस फॉर्मूले की शर्त

हमास लीडर

इजराइल गाजा तनाव के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. गाजा में सरकार चलाने वाले हमास के एक शीर्ष राजनीतिक अधिकारी ने एसोसिएटे प्रेस को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि हमास इजरायल के साथ पांच साल या उससे अधिक के युद्धविराम पर सहमत होने के लिए तैयार है. अगर 1967 की सीमाओं पर एक स्वतंत्र फिलिस्तीनी राज्य की स्थापना की जाती है तो वह अपने हथियार डाल देगा और खुद को आर्म ग्रुप से एक राजनीतिक दल में बदल लेगा.

बुधवार को AP को दिए इंटरव्यू में खलील अल-हया का ये बयान इजराइल को फिलिस्तीनी धरती से उखाड़ फैकने के लिए हमास की प्रतिबद्धता में खास रियायत के तौर पर देखा जा रहा है.

शांति वार्ता के बीच आया बयान

हमास की पॉलीटिकल विंग के नेता खलील अल-हया का ये बयान महीनों से चल रही शांति वार्ता की बैठकों के बीच आया है. लेकिन इसकी संभावना बहुत कम है कि इजराइल इस सुझाव पर विचार करेगा. क्योंकि 7 अक्टूबर के हमास के हमले के बाद इजराइल ने हमास को कुचलने की कसम खाई है. बता दें हमास भी हमेशा से दो राज्य समझौते के खिलाफ रहा है और पूरी जमीन पर फिलिस्तीनी राज्य की स्थापना और इजराइल के खात्में की बात करता रहा है.

“हमास की सैन्य विंग कर देंगे भंग”

इस्तांबुल में न्यूज एजेंसी AP से बात करते हुए, अल-हया ने कहा कि हमास गाजा और वेस्ट बैंक के लिए एक सरकार बनाने के लिए अपने प्रतिद्वंद्वी फतह (FATAH) गुट के नेतृत्व वाले PLO (Palestine Liberation Organization) में शामिल होना के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि अगर इज़राइल 1967 से पहले की सीमाओं पर वेस्ट बैंक और गाजा पट्टी में एक आजाद फिलिस्तीनी राज्य और अंतर्राष्ट्रीय प्रस्तावों के अनुसार फिलिस्तीनी शरणार्थियों की वापसी को स्वीकार करेगा तो हम अपनी सैन्य विंग भंग कर देंगे.

बता दें हमास और फतह में भी मतभेद लंबे समय से मतभेद चला आ रहा है. गाजा पर फतह से सत्ता अपने हाथ में लेने के लिए हमास ने एक लंबा संघर्ष किया है. इन दोनों गुटों के बीच आपसी संघर्ष का भी एक लंबा इतिहास है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पंजाब में स्कूली छात्रों को पढ़ाई जाएगी तेलुगू, शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों…| हिंदु कार्यक्रमों में शामिल न हों मुस्लिम कलाकार… संतों ने की मांग, DM को… – भारत संपर्क| मां के प्रेमी की हत्या… खेत में दफनाया शव, महिला के बेटे ने ही मार डाला| 16.5 करोड़ की IPL सैलरी, BCCI का कॉन्ट्रेक्ट और महंगी बैट डील, शुभमन गिल कम… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बासिंग में लगाई चौपाल – भारत संपर्क न्यूज़ …