MPBSE इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी, जानें मैथ्स, साइंस और आर्ट्स में किसने किय… – भारत संपर्क

0
MPBSE इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी, जानें मैथ्स, साइंस और आर्ट्स में किसने किय… – भारत संपर्क

सांकेतिक तस्वीर. (गेटी)
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने साल 2024 के मैट्रिक यानी बारहवीं का रिजल्ट बुधवार 24 अप्रैल को जारी कर दिया गया है. इंटरमीडिएट एग्जाम में इस साल 9,92,101 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इसमें 64.49 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में शाजापुर के जयंत यादव ने टॉप किया है. जयंत ने 487 अंक हासिल किए हैं. दूसरे स्थान पर कुलदीप मेवाड़ा हैं. उन्हें 486 अंक मिले हैं.
12वीं परीक्षा का आयोजन 6 फरवरी से 5 मार्च 2024 तक राज्य भर में निर्धारित केंद्रों पर किया गया था. MPBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर सभी स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस बार हाईस्कूल की परीक्षा में अनुष्का अग्रवाल ने टॉप किया है. आइए जानते हैं मैथ्स, साइंस और आर्ट्स में किसने किया टॉप…
साइंस मैथ्स ग्रुप में टॉपर (500 में से पाए नंबर)

फाइन आर्ट्स और होम साइंस स्ट्रीम में टॉपर

साइंस स्ट्रीम में टॉपर

MP Board 10th Result link
MP Board 12th Result link
साल 2023 में एमपी बोर्ड 12वीं के नतीजे 25 मई को घोषित किए गए थे. 12वीं की परीक्षा में कुल 727044 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 401366 अभ्यर्थी पास हुए. 2023 में 12वीं का पासिंग पर्सेंटेज 55.28% था.
‘आप सभी मध्य प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक’
परीक्षा परिणामों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सफल होने वाले स्टूडेंट्स को बधाई दी है. साथ ही असफल हुए स्टूडेंट्स के लिए एक संदेश भी जारी किया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर उन्होंने कहा, एमपी बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई. आप सभी मध्य प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक हैं. दसवीं कक्षा में नैनपुर मंडला की अनुष्का अग्रवाल और बारहवीं कक्षा में कालापीपल शाजापुर के जयंत यादव ने टॉप किया है.
‘रुक जाना नहीं’ योजना में सम्मिलित हों: सीएम मोहन यादव
उन्होंने आगे कहा, मां सरस्वती की कृपा आप सभी पर सदैव बनी रहे. ऐसे ही परिश्रम, लगन और धैर्य के साथ आप सभी जीवन की हर परीक्षा में सफल हों. यही कामना करता हूं. जो भी छात्र असफल हुए हैं, वो निराश न हों. पूरक परीक्षा एवं ‘रुक जाना नहीं’ योजना में सम्मिलित होकर नए संकल्प के साथ तैयारी में जुट जाएं, सफलता अवश्य मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गाजियाबाद: कौन है हिस्ट्रीशीटर विनित, जिसने एयरपोर्ट पर ड्यूटी कर रहे सिपाह… – भारत संपर्क| पासपोर्ट आपके द्वार… पटना NIFT का मोबाइल वैन कैम्प का विशेष आयोजन कल से| JKSSB ने जूनियर इंजीनियर परीक्षा की रद्द, पेपर लीक के आरोपों के बाद बोर्ड का…| Bads of Bollywood: चक दे फट्टे!… शाहरुख खान के बेटे ने शुरू किया करियर तो सनी… – भारत संपर्क| इजराइल ने यमन में हूती ठिकानों पर क्यों हमला किया? 6 की मौत 86 घायल – भारत संपर्क