अब खत्म हो जाएगी जनता की टेंशन, डीजीसीए ने जारी किया ये नया…- भारत संपर्क

0
अब खत्म हो जाएगी जनता की टेंशन, डीजीसीए ने जारी किया ये नया…- भारत संपर्क
अब खत्म हो जाएगी जनता की टेंशन, डीजीसीए ने जारी किया ये नया आदेश

Airlines Image Credit source: Pixabay

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एक निर्देश जारी किया है, जिसमें यात्रियों के लिए उड़ान के आधार पर किराए को और अधिक किफायती बनाने की बात कही गई है, जिसमें एयरलाइंस द्वारा निर्धारित हवाई किराए में उनके द्वारा प्रदान की गई कुछ सेवाओं के लिए शुल्क भी शामिल है. नियामक का कहना है कि फीडबैक के आधार पर यह महसूस किया गया है कि कई बार एयरलाइंस द्वारा प्रदान की जाने वाली इन सेवाओं की यात्रियों को यात्रा के दौरान आवश्यकता नहीं होती है. इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कि सेवाओं और उनके शुल्कों को हटा देने से मूल किराया अधिक किफायती हो सकता है और उपभोक्ताओं को उन सेवाओं के लिए भुगतान करने का विकल्प मिल जाता है, जिनका वह लाभ उठाना चाहता है.

इन सर्विस पर लगता है एक्स्ट्रा चार्ज

अब सवाल ये है कि ऐसी कौन सी सेवाएं हैं जिनके बारे में डीजीसीए को लगता है कि यदि उन्हें अलग कर दिया जाए तो उनमें अधिक किफायती हवाई किराया संभव हो सकता है? बता दें कि डीजीसीए ने सात ऐसी सेवाओं की एक सूची का उल्लेख किया है, जिन्हें यदि टिकट की लागत से अलग कर दिया जाए तो आधार किराया अधिक किफायती हो सकता है. इस लिस्ट में बैठने की व्यवस्था, भोजन/नाश्ता/पेय शुल्क (पीने के पानी को छोड़कर), एयरलाइन लाउंज का उपयोग करने के लिए शुल्क, चेक-इन बैगेज शुल्क, खेल उपकरण शुल्क, संगीत वाद्ययंत्र गाड़ी, मूल्यवान सामान की विशेष घोषणा के लिए शुल्क (उच्च इकाई के लिए अनुमति) वाहक दायित्व पर).

मिलेगी टिकट पर पूरी जानकारी

एयरलाइन बैगेज पॉलिसी के रूप में अनुसूचित एयरलाइनों को मुफ्त बैगेज भत्ता के साथ-साथ ‘शून्य बैगेज/नो-चेक-इन बैगेज किराया’ की पेशकश करने की अनुमति दी जाएगी. यह इस शर्त के अधीन होगा कि ऐसी किराया योजना के तहत टिकट बुक करने वाले यात्री यदि यात्री एयरलाइन काउंटर पर चेक-इन के लिए सामान लेकर आता है तो लागू होने वाले शुल्कों के बारे में अवगत कराया जाएगा. ये लागू शुल्क टिकट की बुकिंग के समय यात्री को प्रमुखता से प्रदर्शित किए जाएंगे और टिकट पर प्रिंट भी किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें

विमानन क्षेत्र में किराया ढांचे में मामूली बदलाव देखने को मिल सकता है. यह जरूरी नहीं है कि हवाई किराए में काफी कमी आएगी, लेकिन उपभोक्ताओं के पास अब यात्रा अनुभव चुनने की अधिक स्वायत्तता है जो उनके बजट और प्राथमिकताओं के अनुरूप है, संभावित रूप से उनकी कुल यात्रा लागत कम हो जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिलासपुर में फेसबुक पर लाइव आकर महिला ने किया खुदकुशी का…- भारत संपर्क| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जारी की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त,… – भारत संपर्क न्यूज़ …| लैपटॉप की स्क्रीन के अंदर रेंगने लगी चींटी, लोग बोले- भाई स्क्रीन पर लक्ष्मण रेखा खीच…| ब्रेकिंग न्यूज़…..भाजपा नेता चूड़ामणी राठौर को मातृशोक- भारत संपर्क| मुख्यमंत्री साय ने पीकू द वाटर गार्जियन मॉडल का किया लोकार्पण – भारत संपर्क न्यूज़ …