शब ए बारात के दौरान इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी के खाने में मिलाया गया टॉयलेट… – भारत संपर्क

0
शब ए बारात के दौरान इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी के खाने में मिलाया गया टॉयलेट… – भारत संपर्क
शब-ए-बारात के दौरान इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी के खाने में मिलाया गया टॉयलेट क्लीनर, PTI का दावा

इमरान खान और बुशरा बीबी (फाइल फोटो)

जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के संस्थापक इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी की प्रवक्ता ने गुरुवार को दावा किया कि बुशरा के इफ्तार वाले खाने में टॉयलेट क्लीनर की दो से तीन बूंदें मिलाई गई. उन्होंने कहा कि क्लीनर को 24 फरवरी को शब-ए-बारात के दौरान दिए गए भोजन में मिलाया गया.

जियो न्यूज ने बुशरा बीबी की प्रवक्ता मशाल युसूफजई से मिली जानकारी के मुताबिक बताया कि हमने पाया कि बुशरा बीबी के इफ्तार वाले खाने में दो से तीन बूंदे टायलेट क्लीनर की मिलाई गई थी. उन्होने दावा किया कि उस दिन के खाने के बाद बुशरा की तबीयत खराब हो गई और हर रोज उनकी सेहत बिगड़ती जा रही है. प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तारी से पहले उन्हें ब्लड प्रेशर और डायबिटीज सहित कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं थी. उन्होंने चिंता जताते हुए कहा, गिरफ्तारी के बाद से बुशरा बीबी की सेहत खराब हो रही है, ऐसे में उनके साथ कुछ तो हुआ है.

गैर इस्लामिक निकाह

इससे कुछ दिन पहले इमरान खान ने भी अपनी पत्नी बुशरा बीबी के खाने में टॉयलेट क्लीनर मिलाकर दिए जाने का आरोप लगाया था. इमरान ने जज नासिर जावेद की कोर्ट में कहा था कि खाने में टॉयलेट क्लीनर होने की वजह से बुशरा को पेट में जलन सबसे कई दिक्कतें हो रही हैं और उसकी तबीयत बिगड़ती जा रही है. बुशरा और इमरान खान की शादी को फरवरी में गैर इस्लामिक निकाह घोषित किया गया था, जिसके बाद से वह दो अलग-अलग मामलों में दोषी करार दिए गए.

सब-जेल में दिया गया बदला

बुशरा को नजरबंद करने के लिए उनके घर बानी गाला को ही सब-जेल में बदला दिया गया है. वहीं इमरान खान रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद हैं. खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री की सलाहकार यूसुफजई ने आरोप लगाया कि बुशरा बीबी को इमरान खान की पत्नी होने की वजह से निशाना बनाया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पंजाब में स्कूली छात्रों को पढ़ाई जाएगी तेलुगू, शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों…| हिंदु कार्यक्रमों में शामिल न हों मुस्लिम कलाकार… संतों ने की मांग, DM को… – भारत संपर्क| मां के प्रेमी की हत्या… खेत में दफनाया शव, महिला के बेटे ने ही मार डाला| 16.5 करोड़ की IPL सैलरी, BCCI का कॉन्ट्रेक्ट और महंगी बैट डील, शुभमन गिल कम… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बासिंग में लगाई चौपाल – भारत संपर्क न्यूज़ …