बुरहानपुर: करोड़ो खर्च, फिर भी दूषित पानी हो रहा सप्लाई… 50 से ज्यादा बच्… – भारत संपर्क

0
बुरहानपुर: करोड़ो खर्च, फिर भी दूषित पानी हो रहा सप्लाई… 50 से ज्यादा बच्… – भारत संपर्क

दूषित पानी की सप्लाई से कई बच्चे बीमार
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर शहर के तीन वार्ड में दूषित पानी सप्लाई होने के चलते 50 से अधिक बच्चे डिहाइड्रेशन का शिकार हो गए. बच्चों को अचानक उल्टी और दस्त की शिकायत हो गई जिसके बाद उन्हें जिला हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. जिला अस्पताल का शिशु वार्ड इस समय बच्चों से भरा पड़ा है. हॉस्पिटल में एक बेड पर तीन से चार बच्चों का इलाज किया जा रहा है.
बुरहानपुर में इस वक्त डिहाइड्रेशन की वजह से दो से ढाई वर्ष साल तक के बच्चे अधिक बीमार हो रहे हैं. लोगों ने बच्चों की तबीयत खराब होने के पीछे नगर निगम को जिम्मेदार ठहराया है. लोगों का कहना है कि वार्डों में पानी सप्लाई की पाइपलाइन गंदी नालियों से होकर गुजर रही है जिसके चलते शहर के कई वार्ड में दूषित पानी सप्लाई हो रहा है. इस समस्या पर नगर निगम का कोई ध्यान नहीं है.
करोड़ों खर्च, कोई रिजल्ट नहीं
बुरहानपुर के खैराती बाजार की रहने वाली रुखसाना बी और चौथम बी ने बताया कि दूषित पानी पीने की वजह से उनके वार्ड के 15 से 20 बच्चे उल्टी-दस्त का शिकार हो गए और बीमार हैं. शहर में स्वच्छ और शीतल पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए 2017 में लाखों करोड़ों रुपए की लागत से जल आवर्धन योजना का कार्य शुरू किया गया था. इस काम को पूरा करने की डेडलाइन 2019 रखी गई थी, फिलहाल 2024 शुरू होने जाने के बाद भी यह परियोजना पूरी नहीं हो पाई है जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा रहा है.
दूषित पानी की हो रही सप्लाई
खैराती बाजार के पार्षद जावेद खान ने बताया कि वार्ड वासियों ने उन्हें बच्चों की तबीयत बिगड़ने की जानकारी दी है. बेरी मैदान और बुधवार जहां में भी तीन-चार वार्डो में जल आवर्धन योजना की टेस्टिंग शुरू हुई है. वहां के बच्चे भी दूषित पानी पीने के चलते उल्टी दस्त के शिकार होकर जिला अस्पताल के शिशु वार्ड में भर्ती हैं. उन्होंने भी इस लापरवाही के पीछे नगर निगम को दोषी ठहराया.
वहीं इस पूरे मामले में जिला अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. भूपेंद्र गौर बताते हैं कि दूषित पानी पीने से सभी बच्चों को उल्टी और दस्त की शिकायत हुई है. इनका इलाज किया जा रहा है घबराने की बात नहीं है लेकिन गर्मी के दिनों में विशेष कर छोटे-छोटे बच्चों को साफ-सुथरा पानी ही देना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Hartalika Teej 2025 Mehndi Designs: हरतालिका तीज पर लगाएं लोटस डिजाइन मेहंदी,…| फरार आरोपियों और असामाजिक तत्वों पर सरकण्डा पुलिस का प्रहार- भारत संपर्क| नशे पर अंकुश लगाएगी रक्षा समिति, शराबबंदी के लिए दीपका पुलिस…- भारत संपर्क| Viral Video: बंदर को भगाने में बंदे को लगा 11000V का झटका, फिर हुआ ऐसा चमत्कार, जिसकी…| Honey Singh: सड़क पर बैठे गरीब बच्चों के लिए हनी सिंह ने रोक दी गाड़ी, बाहर… – भारत संपर्क