MP: लव मैरिज को नहीं हुआ था एक महीना, पत्नी से हुई बेहस… पति ने पी लिया फ… – भारत संपर्क

0
MP: लव मैरिज को नहीं हुआ था एक महीना, पत्नी से हुई बेहस… पति ने पी लिया फ… – भारत संपर्क

मध्य प्रदेश के शिवपुरी के फतेहपुर क्षेत्र के गणेश कालोनी में आज एक पति ने अपनी पत्नी से हुए झगड़े के बाद फिनायल पीकर सुसाइड करने का प्रयास किया. युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल चौकी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है.
आपको बता दें की युवक ने अंतर्जातीय युवती से लव मैरिज की थी. इसके बाद वह अपनी पत्नी के साथ किराए के मकान में रहने लगा था. शादी को अभी एक महीना भी पूरा नहीं हुआ था. लेकिन दोनों के बीच अक्सर लड़ाई झगड़ा होता था.
एक महीने पहले हुई थी लव मरीज
जानकारी के मुताबिक फतेहपुर क्षेत्र के गणेश कालोनी के रहने वाले 21 साल के शक्ति धाकड़ ने छोटा लुहारपुरा की रहने बाली 19 साल की युवती के साथ 28 मार्च को लव मैरिज की थी. इसके बाद दोनों किराए का कमरा लेकर अलग रहने लगे थे. शादी को अभी एक महीना भी पूरा नहीं हुआ था. दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. इसके बाद शक्ति ने घर में रखा फिनायल पी लिया. इसकी सूचना मकान मालिक ने शक्ति के पिता महेश धाकड़ को दी. महेश ने अपने बेटे शक्ति को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
बहू के टोकने से परेशान था बेटा
शक्ति का उपचार करा रहे महेश धाकड़ ने बताया कि उनके बेटा डीजे बजाने के साथ-साथ इलेक्ट्रिशन का काम करता है. लव मैरिज करने के बाद से वह अलग रहने लगा था. बेटे की पत्नी उसे काम करने में टोकाटोकी करती रहती थी. वह काम पर जाता और रात में देर से आता, इस बात से दोनों के बीच विवाद होता रहता था. शायद इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ होगा, जिससे उनके बेटे ने फिनायल पी कर सुसाइड करने का प्रयास किया. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: बंदर को भगाने में बंदे को लगा 11000V का झटका, फिर हुआ ऐसा चमत्कार, जिसकी…| Honey Singh: सड़क पर बैठे गरीब बच्चों के लिए हनी सिंह ने रोक दी गाड़ी, बाहर… – भारत संपर्क| Sarangarh News: पिता की अंतिम इच्छा; बेटी निभाए अंतिम संस्कार, सारंगढ़ की बेटी बनी… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 5 मैचों में सिर्फ 64 रन… पाकिस्तान के खिलाफ कभी नहीं चलता ये भारतीय बल्ले… – भारत संपर्क| शेख हसीना के कार्यकर्ताओं का न्यूयॉर्क में बवाल, यूनुस के मंत्री पर पत्थर और अंडे से… – भारत संपर्क