नहीं थे दोनों हाथ, फिर भी विकलांगता साबित करने की बात…चीन में ये कैसा इंसाफ? |… – भारत संपर्क

0
नहीं थे दोनों हाथ, फिर भी विकलांगता साबित करने की बात…चीन में ये कैसा इंसाफ? |… – भारत संपर्क
नहीं थे दोनों हाथ, फिर भी विकलांगता साबित करने की बात...चीन में ये कैसा इंसाफ?

ली फेंगकियांग

चीन विकासशील देशों में गिना जाता है, तकनीक और शिक्षा के क्षेत्र में चीन काफी आगे है. इसके साथ ही वहां पर लोगों के लिए भी काफी को सुविधाएं भी दी गई है. इनमें से विकलांग व्यक्तियों के लिए शिक्षा, रोजगार और अन्य चीजों के लिए कई नियम कानून बनाए गए हैं, लेकिन हाल ही में चीन के मेट्रो स्टेशन पर एक डिसेबल व्यक्ति के साथ वहां के कर्मचारी ने बदसलूकी की, जिसके बाद लोगों में आक्रोश का माहौल है.

चीन में हुई ये घटना पिछले महीने यानी मार्च की है. दरअसल, ली फेंगकियांग नाम के एक व्यक्ति सेंट्रल चीन के हुबेई प्रांत के वुहान में स्थित मेट्रो स्टेशन पहुंचे, जहां उन्हें स्टाफ ने एंट्री गेट पर रोक दिया और उनसे पब्लिक ट्रांसपोर्ट में फ्री ट्रैवल करने के लिए सरकार के बनाए गए डिसेबिलिटी पास की मांग की. ली ने स्टाफ को बताया कि वह अपने डॉक्यूमेंट्स लाना भूल गए हैं और उनको असल में अपनी डिसेबिलिटी प्रूफ करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ली के दोनों हाथ नहीं हैं.

स्टाफ के बर्ताव की हुई निंदा

ली के पास डिसेबिलिटी पास न होने की वजह से स्टाफ ने कहा कि उसे रूल के हिसाब से काम करना होगा. इसके बाद उस स्टाफ ने खुद ली के लिए मेट्रो की टिकट खरीदने की बात कही. ली ने उसके ऑफर को मना करते हुए अपने पैसों से टिकट खरीदी और एक पैर के सहारे खड़े होकर अपनी एंट्री की. इस दौरान ली ने वीडियो बनाया था जिसे उसने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर दिया, जिसके बाद से लोगों ने उसके लिए स्टाफ के ऐसे बर्ताव की निंदा की है. ली के वीडियो को लगभग 55,000 बार देखा गया और 3,600 से अधिक बार शेयर किया गया.

ये भी पढ़ें

वुहान मेट्रो ने 24 घंटे में मांगी माफी

वीडियो पोस्ट होने के 24 घंटे के अंदर ही वुहान मेट्रो की तरफ से ली से माफी मांगी गई, उन्होंने कहा कि स्टाफ का यह रवैया बिल्कुल गलत था और उन्होंने वादा किया कि आगे से डिसेबल लोगों के लिए फ्री ट्रैवल में कोई रुकावट नहीं आएगी. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ली ने कहा कि उन्होंने यह वीडियो स्टाफ को दोषी ठहराने के लिए पोस्ट नहीं किया है, बल्कि यह वीडियो डिसेबल लोगों के मानवीय वातावरण को बढ़ावा देने के लिए है. उन्होंने आगे कहा कि इस तरह के रवैयों की वजह से कई लोगों को अपने घरों से बाहर निकलने के लिए काफी हिम्मत इकट्ठा करना पड़ता है.

ली खुद एक पूर्व पैरालंपिक स्विमिंग एथलीट हैं और स्विमिंग स्टेडियम कंपनी के ओनर हैं. उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी में काम करने वाले 70 फीसदी लोग डिसेबल हैं और उन्हें पता है कि हर रोज उन सभी को ट्रैवल करने में कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. बता दें कि चीन सरकार ने सितंबर 2023 में ऑफिशियल तौर पर बाधा मुक्त पर्यावरण निर्माण कानून लागू किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सरकंडा क्षेत्र में सूने मकानो को चोरों ने बनाया निशाना,…- भारत संपर्क| विराट कोहली या शुभमन गिल- टेस्ट कप्तान बनने से पहले किसका रिकॉर्ड दमदार? – भारत संपर्क| *Big Breaking jashpur:- डॉक्टर ने दी गलत पीएम रिपोर्ट, स्पेशल मेडिकल टीम की…- भारत संपर्क| जिले की 10 परियोजना में संचालित होगा रेडी टू ईट फूड का…- भारत संपर्क| ‘मुझे गोली मार देंगे’… किस बात से डर गई थीं रवीना टंडन? देना पड़ा था ऐसा बयान – भारत संपर्क