MP में पूर्व मंत्री केपी सिंह के वेयरहाउस में चोरी, ट्रैक्टर ट्रॉली में खाद… – भारत संपर्क

0
MP में पूर्व मंत्री केपी सिंह के वेयरहाउस में चोरी, ट्रैक्टर ट्रॉली में खाद… – भारत संपर्क

MP में पूर्व मंत्री केपी सिंह के वेयरहाउस में चोरी
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व मंत्री के वेयर हाउस में चोरी हुई है. लगातार छह बार के विधायक रहे केपी सिंह कक्काजू के वेयरहाउस से 100 खाद के कट्टे चोरी हो गए हैं. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित खाद के 92 कट्टों को चोरों से जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आरोपी अभी फरार है जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
जानकरी के मुताबिक देहात थाना प्रभारी जितेंद्र मावई ने बताया की आईपीएल कंपनी ने वेयरहाउस को किराए पर लिया था. इस गोदाम में करीब 20 हजार खाद के कट्टे रखे हुए थे. इनमे से 100 खाद के कट्टों की चोरी 24-25 अप्रैल की रात अज्ञात चोर कर ले गए. 26 अप्रैल को चोरी की शिकायत शंकर कालोनी के रहने वाले श्याम गुप्ता ने थाने में आकर दर्ज कराई थी.
पुलिस ने बरामद किए कट्टे और ट्रॉली
पुलिस पड़ताल के आधार पर वेयरहाउस से खाद के कट्टे ट्रैक्टर-ट्राली में भरकर ले जाए गए हैं. पुलिस ने जांच आगे बढ़ाते हुए कई सीसीटीवी कैमरों की जांच भी की है. जांच के दौरान पुलिस ने आमढांडा के जंगल से 92 खाद के कट्टे और ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद कर लिया था. पुलिस ने आरोपी अनिल रावत, धर्मेन्द्र रावत, नरेन्द्र गुर्जर को गिरफ्तार किया है. इस मामले में दो अन्य आरोपी शिशुपाल रावत और ब्रजेश जाटव अभी भी फरार है. इनकी तलाश में पुलिस अब भी जुटी हुई है.
चोरी का मास्टरमाइंड है अनिल रावत
जानकारी के मुताबिक इस चोरी का मास्टरमाइंड अनिल रावत है. बता दें कि अनिल रावत ट्रक ड्राइवर है. अनिल पहले इसी वेयरहाउस से कई बार खाद की रैक का सप्लाई का काम कर चुका है. इसके चलते उसे वेयरहाउस के बारे में पहले से ही जानकारी थी. अनिल यह भी जानता था कि रात के समय इस वेयरहाउस पर कोई चौकीदार नहीं रुकता है.
पैसों की कमी के कारण की चोरी
इसी बात का फायदा और पैसों की कमी को पूरा करने के लिए अनिल ने पांच लोगों के साथ शराब पार्टी की. फिर इस पार्टी में अनिल का जिगरी दोस्त धर्मेंद्र रावत और अनिल का बहनोई शिशुपाल रावत मुख्य रूप से शामिल हुए थे. इसके अलावा इस पार्टी में नरेंद्र गुर्जर और बृजेश जाटव भी शामिल हुए थे. शराब पार्टी के दौरान अनिल ने सारी योजना चारों को समझा दी थी. इसके बाद पांचों ने मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पांचों आरोपी बड़े आराम से वेयरहाउस के ताले चटकाकर ट्रैक्टर-ट्रॉली में खाद के कट्टों को भर ले गए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कासिम सुलेमानी से इब्राहिम रईसी तक…4 साल में ईरान को मिले 5 गहरे जख्म | Ebrahim… – भारत संपर्क| क्या 4 जून के बाद शेयर बाजार तोड़ेगा सारे रिकॉर्ड, PM मोदी…- भारत संपर्क| ईरानी राष्ट्रपति की मौत के पीछे कहीं अपनी ही ‘कमजोरी’ तो नहीं? | iran president… – भारत संपर्क| सिंधिया परिवार की विलक्षण जोड़ी… माधव भी गए और अब माधवी भी | Scindia fami… – भारत संपर्क| ईरान के राष्ट्रपति की अचानक मौत से इजराइल और हमास की जंग पर क्या असर पड़ेगा? | iran… – भारत संपर्क