लड़ाई जारी रहेगी… अरेस्ट वारंट की आशंका के बीच इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की… – भारत संपर्क

0
लड़ाई जारी रहेगी… अरेस्ट वारंट की आशंका के बीच इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की… – भारत संपर्क
लड़ाई जारी रहेगी... अरेस्ट वारंट की आशंका के बीच इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की ICC को दो टूक

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू. Image Credit source: AFP

हमास से जंग लड़ रहे इजरायल ने ईरान से भी दुश्मन मोल ले रखी है. अब उसके सामने नई मुसीबत आ खड़ी हुई है. इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को डर है कि आईसीसी (इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट) उनके खिलाफ अरेस्ट वॉरंट जारी कर सकता है. ये कार्रवाई गाजा में इजराइली एक्शन के मामले में हो सकती है. इस बाबत साउथ अफ्रीका समेत अन्य देशों ने याचिका दाखिल की है. इन सबके बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बार फिर अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं.

बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, मेरे नेतृत्व में इजराइल अपनी आत्मरक्षा और अधिकार को कमजोर नहीं होने देगा. आईसीसी के किसी भी प्रयास को हम कभी स्वीकार नहीं करेंगे. मिडिल ईस्ट एकमात्र लोकतंत्र और दुनिया के एकमात्र यहूदी देश के सैनिकों और अधिकारियों को गिरफ्तार करने की धमकी अपमानजनक है. हम इसके आगे नहीं झुकेंगे.

‘आतंकवादियों के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी’

उन्होंने कहा कि नरसंहार करने वाले आतंकवादियों के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी. हम अपनी रक्षा करना कभी बंद नहीं करेंगे. आईसीसी इजराइल के एक्शन को प्रभावित नहीं करेगा लेकिन बहुत गलत मिसाल कायम करेगा. जो आतंकवाद और हमलावरों से लड़ने वाले सभी लोकतंत्रों के सैनिकों के लिए खतरा है.

अस्तित्व पर संकट है, मतभेद भूलने होंगे: बेंजामिन नेतन्याहू

इजराइल के प्रधानमंत्री की इस चेतावनी के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि आईसीसी के फैसले से होने वाले दबाव से ध्यान हटाने के लिए इजरायल कोई बड़ी कार्रवाई कर सकता है. बीते दिनों नेतन्याहू ने ब्रिटेन और जर्मनी के विदेश मंत्रियों से मुलाकात की थी. इस मामले में मदद भी मांगी थी.

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मोसाद हेडक्वार्टर और दूसरी सुरक्षा एजेंसियों का दौरा भी किया था. मोसाद के अधिकारियों से कहा था कि हमारे अस्तित्व पर संकट है. इसलिए मतभेदों को भुलाना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DRDO Scientist Recruitment 2025: डीआरडीओ में साइंटिस्ट बनने का शानदार मौका, GATE…| गर्मियों में हाथों पर हो गई है टैनिंग, इन घरेलू मास्क से निखारे रंगत| इंसानी भेजे का पीता था सूप… नरभक्षी राजा कोलंदर को उम्रकैद, फार्महाउस से … – भारत संपर्क| दिल्ली में झुलसती गर्मी से मिलेगी राहत, आज हो सकती है बारिश… UP-बिहार का…| मुख्यमंत्री ने नक्सल मुठभेड़ में शहीद जवान मेहुल भाई को दी श्रद्धांजलि – भारत संपर्क न्यूज़ …