हमाज इजराइल विवाद में भारत के दुश्मन की एंट्री, क्या हैं इरादे? | gaza war hamas and… – भारत संपर्क

0
हमाज इजराइल विवाद में भारत के दुश्मन की एंट्री, क्या हैं इरादे? | gaza war hamas and… – भारत संपर्क
हमाज-इजराइल विवाद में भारत के दुश्मन की एंट्री, क्या हैं इरादे?

फतह और हमास लीडर/AFP

हमास इजराइल विवाद में अब चीन की भी एंट्री हो चुकी है. पिछले 6 महीनों से चल रही इस जंग में अभी तक कई पश्चिमी और मध्यपूर्व के देश शामिल थे. लेकिन अब भारत के पड़ोसी देश ने भी इसमे दखल देना शुरू कर दिया है. खबरों के मुताबिक चीन अपने यहा हमास और फिलिस्तीनी सरकार फतह के बीच बैठक कराने जा रहा है. बता दें कि हमास गाजा के अंदर अपनी सरकार चलाता है तो वेस्टबैंक में फतह की सरकार है, दोनों ही के बीच आपसी मतभेद भी दशकों पुराना है, जिसको दूर करने की पहले भी कोशिश हो चुकी है. दोनों पार्टियों की ये बैठक ऐसे समय पर हो रही जब गाजा युद्ध एक विकराल रूप ले चुका है.

फतह के एक अधिकारी ने शुक्रवार को ‘रॉयटर्स’ को बताया कि संगठन के वरिष्ठ अधिकारी अज़्ज़म अल अहमद के नेतृत्व में एक डेलीगेशन चीन के लिए रवाना हुआ है. हमास के एक ऑफिशियल के मुताबिक बातचीत के लिए हमास कि ओर से भी वरिष्ठ नेता मौसा अबू मरज़ौक के नेतृत्व में एक टीम जल्द चीन के लिए उड़ान भरेगी.

क्यों हो रही है बैठक?

इजराइल और हमास जंग के बीच कई देशों ने इस विवाद की वजह फिलिस्तीन मुद्दे का न सुलझना बताया है और इसके हल के लिए दो राष्ट्र की वकालत की है. लेकिन फिलिस्तीन की आजादी की लड़ाई लड़ने वाली भी दो पार्टियां हमास और फतह है जिनमें आपसी लड़ाई भी हैं. ऐसे में दो राष्ट्र समझोते की बात आगे बढ़ाने के लिए इन दो पार्टिंयों में समझौता होना जरूरी है.

गाजा जंग में हुए गाजा नागरिकों के जानी और माली नुकसान के बाद दोनों गुटों ने एक साथ आकर काम करने पर इच्छा जताई है. इसके अलावा दोनों गुटों का साथ आना अंतराष्ट्रीय समुदाय पर दो राष्ट्र समझौते के लिए दबाव बना सकता है.

चीन ने क्यों की पहल?

पिछले कुछ सालों में मध्यपूर्व में चीन कई बड़े निवेश किए हैं. चीन के रिश्ते मध्य पूर्व की बड़ी ताकत ईरान और सऊदी दोनों से बेहतर हैं और अमेरिका के खिलाफ भी चीन खुलकर अपना पक्ष रखता आया है. ऐसे में चीन की ये पहल कामयाब साबित हो सकती है, क्योंकि चीन का मध्य पूर्व में इंफ्लूएंस पिछले कुछ सालों में काफी बढ़ गया है. मध्यपूर्व में शांति चीन के व्यापार के लिए भी काफी अच्छी साबित हो सकती है.

क्या है फतह और हमास?

फतह फिलिस्तीनी ऑथोरिटी के प्रेसिडेंट महमूद अब्बास का आंदोलन है. जो इजरायल के कब्जे वाले वेस्टबैंक में लिमिटेड सरकार चलाता है और हमास गाजा पर शासन करता है. जहां इजरायल ने पिछले साल अक्टूबर से अब तक कम से कम 34,356 फिलिस्तीनियों को मार डाला है. मरने वालों में 70% बच्चे और महिलाएं हैं और 77,368 से अधिक घायल हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DRDO Scientist Recruitment 2025: डीआरडीओ में साइंटिस्ट बनने का शानदार मौका, GATE…| गर्मियों में हाथों पर हो गई है टैनिंग, इन घरेलू मास्क से निखारे रंगत| इंसानी भेजे का पीता था सूप… नरभक्षी राजा कोलंदर को उम्रकैद, फार्महाउस से … – भारत संपर्क| दिल्ली में झुलसती गर्मी से मिलेगी राहत, आज हो सकती है बारिश… UP-बिहार का…| मुख्यमंत्री ने नक्सल मुठभेड़ में शहीद जवान मेहुल भाई को दी श्रद्धांजलि – भारत संपर्क न्यूज़ …