ईशा अंबानी का कमाल, दिग्गज कंपनियों को पछाड़ रिलायंस रिटेल…- भारत संपर्क

0
ईशा अंबानी का कमाल, दिग्गज कंपनियों को पछाड़ रिलायंस रिटेल…- भारत संपर्क
ईशा अंबानी का कमाल, दिग्गज कंपनियों को पछाड़ रिलायंस रिटेल को बनाया नंबर 1

चौथी तिमाही में रिलायंस रिटेल की सेल्य 3 लाख करोड़ रुपए के पार चली गई है.

मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की कंपनी रिलायंस रिटेल ने कमाल का बिजनेस किया है. कंपनी ने सेल्स के मामले में कई दिग्गज कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए नंबर वन की कुर्सी हासिल कर ली है. आंकड़ों पर बात करें तो वित्त वर्ष 2024 में रिलायंस रिटेल की कुल सेल्स 3 लाख करोड़ रुपए थी. जोकि आईटीसी, एचयूएल, डीमार्ट, नेस्ले, ब्रिटानिया, टाटा कंज्यूमर और गोदरेज कंज्यूमर सहित भारत की टॉप 7 कंज्यूमर कंपनियों से ज्यादा है. खास बात तो ये है कि ये आंकड़ा एवेन्यू सुपरमार्ट के सेल्स साइज से करीब 5 गुना ज्यादा है. जिसने बीते वित्त वर्ष की 3 तिमाहीयों में 56,983 करोड़ रुपए का सेल्स किया था. अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या अब रिलायंस रिटेल के लिस्ट होने का समय आ गया है.

कितनी वैल्यूएशन का अनुमान

कई ब्रोकरेज फर्मों ने रिलायंस रिटेल की वैल्यूएशन को पहले ही आसमान पर पहुंचा दिया है. अनुमान के मुताबिक रिलायंस रिटेल की वैल्यूएशन 110 अरब डॉलर यानी 9 लाख करोड़ रुपए से ऊपर है. जो आईटीसी और एचयूएल जैसी दिग्गज एफसीसीजी कंपनियों से कहीं ज्यादा है. मौजूदा समय में आईटीसी का मार्केट कैप 5.49 लाख करोड़ रुपए है. जबकि एचयूएल की वैल्यूएशन 5.25 लाख करोड़ रुपए है. एवेन्यु सुपरमार्ट 2.99 लाख करोड़ रुपए के वैल्यूएशन पर है. नेस्ले इंडिया का मार्केट कैप 2.39 लाख करोड़ रुपए देखने को मिल रहा है. गोदरेज कंज्यूमर, ब्रिटानिया, टाटा कंज्यूमर का मार्केट कैप एक लाख करोड़ रुपए से कुछ ही ज्यादा है.

किस कंपनी की कितनी वैल्यूएशन

वैल्यूएशन पर जानकारों का तर्क

रिलायंस रिटेल के चौथी तिमाही के नतीजों के आने के बाद आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कंपनी का वैल्यूएशन 9 लाख करोड़ रुपए आंका है. जो इसकी वित्त वर्ष 2024 की सेल्स से तीन गुना है. इस आंकलन के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज का कुल कर्ज 2.3 लाख करोड़ रुपए बताया गया है. वैसे रिलायंस रिटेल के कुज कर्ज के बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं दी गई है. इस हिसाब से ब्रोकरेज ने रिलायंस रिटेल के शेयर की कीमत 1,332 रुपए प्रति शेयर आंकी है.

ये भी पढ़ें

ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों क्षेत्रों में इसकी बढ़ती उपस्थिति, मार्जिन में निरंतर सुधार और प्राइवेट लेबल की हिस्सेदारी लगातार बढ़ने के साथ, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के विश्लेषकों ने अगले दो-तीन सालों में इस सेगमेंट में मजबूत ग्रोथ जारी रहने का अनुमान लगाया है.

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन की कैलकुलेशन में पहले रिलायंस रिटेल की इंटरप्राइज वैल्यू 112 अरब डॉलर आंकी थी. वहीं दूसरी ओर यूबीएस ने इसका वैन्यूएशन 110 अरब डॉलर और बर्नस्टीन ने 111 अरब डॉलर आंका है. 26 अप्रैल की कीमतों के आधार पर, 110 ट्रिलियन डॉलर के साथ, रिलायंस रिटेल मार्केट-कैप के मामले में नंबर वन कंपनी बनी हुई है.

कंपनियों की सेल्स और मुनाफा

नोट : इन कंपनियों को डाटा वित्त 2024 की पहली तीन तिमाहियों का है. अभी सिर्फ रिलायंस रिटेल का डाटा सामने आया है. कंपनी की सेल्स 3 लाख करोड़ रुपए से ऊपर पहुंच गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सिलसिलेवार हो रही लगातार चोरी में कोतबा पुलिस को मिली सफलता,शा.शराब दुकान…- भारत संपर्क| ओसाका वर्ल्ड एक्सपो: छत्तीसगढ़ पवेलियन में रौनक, पहले ही दिन पहुंचे 22 हजार से ज्यादा… – भारत संपर्क| Bigg Boss 19 Premiere LIVE Updates: इन 15 सितारों की हुई ‘बिग बॉस 19’ में… – भारत संपर्क| भव्य भजन संध्या में गूंजे बाबा रामदेव जी व आई माता के भजन — भारत संपर्क| मनरेगा के तहत औचित्यपूर्ण हितग्राहीमूलक एवं अभिसरण के तहत…- भारत संपर्क