ढेहलाडीह कॉलोनी में पानी की समस्या गहराई- भारत संपर्क
ढेहलाडीह कॉलोनी में पानी की समस्या गहराई
कोरबा। गर्मी के मौसम आते ही ढेहलाडीह कॉलोनी में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो जाती है। पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए एसईकेएमसी के सदस्यों ने मांग पत्र सौंपा है। इस मांग पत्र पर आईआर बैठक में चर्चा की जाएगी। यूनियन नेताओं का कहना है कि कॉलोनी में मंदिर के निकट लगा हुआ। एमटीएम वाटर बिगड़ गया है। जिसको बनाने की जरूरत है। कामगारों को आते जाते समय पेयजल की आवश्कता पड़ती है। इस तरह कॉलोनी मार्ग पर ट्रकों की लंबी लाईन लगी रहती है। ट्रक चलने का मार्ग की दशा खराब हो गई है। मार्ग का निर्माण किया जाना जरूरी है। संयुक्त सलाहकार समिति की ओर से समस्याओं का मांग पत्र सौंपा है।