कुर्बानी दे दुंगा पर मुल्क की आजादी से समझौता नहीं करूंगा, इमरान खान का बड़ा बयान |… – भारत संपर्क

0
कुर्बानी दे दुंगा पर मुल्क की आजादी से समझौता नहीं करूंगा, इमरान खान का बड़ा बयान |… – भारत संपर्क
कुर्बानी दे दुंगा पर मुल्क की आजादी से समझौता नहीं करूंगा, इमरान खान का बड़ा बयान

इमरान खान

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कुछ दिन पहले जब देश के कारोबारियों के साथ मीटिंग की थी तब उनसे आग्रह किया गया था कि वह इमरान खान के साथ दोस्ती का हाथ बढ़ाएं. इसके पीछे तर्क ये दिया गया था कि देश की तरक्की के लिए स्थिरता लाना जरूरी है, क्योंकि किसी भी अर्थव्यवस्था के फलने-फूलने के लिए देश में शांति का होना बेहद जरूरी है. इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों नेताओं के बीच बातचीत होगी लेकिन इमरान खान के एक संदेश ने इन कयासों पर विराम लगा दिया.

शुक्रवार को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के 28वें स्थापना पर जारी एक संदेश में इमरान खान ने कहा कि देश पर तानाशाही थोपी गई है, जो अर्थव्यवस्था, शासन, लोकतंत्र और न्यायपालिका के विनाश का आधार बन रही है. इमरान खान मुल्क की अवाम से मुख़ातिब होते हुए कहा, “यह देश के लिए मेरा संदेश है कि मैं वास्तविक आजादी के लिए जरूरी कोई भी कुर्बानी दे दुंगा लेकिन अपने देश की आजादी से कभी समझौता नहीं करूंगा.”

नौ और साल जेल में रहने के लिए तैयार हूं

इमरान खान ने संदेश में ये भी कहा कि उन्हें फर्जी और मनगढ़ंत मुकदमों में पिछले नौ महीने से जेल में रखा गया है. उन्होंने आगे कहा, “अगर मुझे नौ और साल जेल में रहना पड़ा तो मैं जेल में रहुंगा लेकिन मैं उन लोगों के साथ कभी समझौता नहीं करूंगा, जिन्होंने मेरे देश को गुलाम बना दिया है.”

ये भी पढ़ें

देश की सुरक्षा को प्राथमिकता

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री का यह संदेश तब आया है जब PTI नेता शहरयार अफरीदी ने दावा किया था कि पार्टी बिलावल भुट्टो जरदारी के नेतृत्व वाली पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के हालिया प्रस्तावों के बाद उनके साथ बातचीत नहीं करेगी. अफरीदी ने कहा, हम सेना प्रमुख, आईएसआई के महानिदेशक और सेना के साथ बात करेंगे क्योंकि समय की मांग देश की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ऑनलाइन डेटिंग एप पर मिला लड़का, मिलने गई लड़की तो मिला धोखा, ऐसे कन्नी काट गया…| रईसी की मौत, खामेनेई के बेटे का सपना और आपसी कलह की खुलती पोल… पढ़ें इनसाइड स्टोरी… – भारत संपर्क| Raigarh News: युवती से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर…- भारत संपर्क| सोना और चांदी ने बनाया रिकॉर्ड, पहली बार 74 हजार के पार…- भारत संपर्क| कितनी ताकतवर है इजराइल की एजेंसी मोसाद? जो इब्राहिम रईसी की मौत के बाद आई शक के घेरे… – भारत संपर्क