जबलपुर: कबाड़ गोदाम ब्लास्ट मामले में बड़ा एक्शन, कबाड़खाना मालिक के भाई के… – भारत संपर्क

0
जबलपुर: कबाड़ गोदाम ब्लास्ट मामले में बड़ा एक्शन, कबाड़खाना मालिक के भाई के… – भारत संपर्क

कबाड़खाना ब्लास्ट मामले में एक्शन.
मध्य प्रदेश जबलपुर के कबाड़ गोदाम में हुए भीषण विस्फोट के मामले में अब ज्वाइंट कार्रवाई हो रही है. यानि एनआईए, सीओडी, भारतीय सेना को सप्लाई करने वाली ऑर्डनेंस फैक्ट्री की टीम के साथ-साथ जबलपुर क्राइम ब्रांच, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें मिलकर इसकी जांच कर रही हैं. टीम को जांच के दौरान बड़ी मात्रा में सेवा में उपयोग होने वाले लॉन्ग प्रूफ बम के साथ-साथ अन्य बस्तुएं भी मिली हैं. इसके साथ ही जिला पुलिस प्रशासन की टीम ने भारी पुलिस बल के साथ मिलकर कबाड़खाने के मालिक और मुख्य आरोपी शमीम रजा के भाई मोहम्मद सलीम के अवैध घर की बाउंड्रीवाल को तोड़ दिया है.
दरअसल, जबलपुर के आनंद नगर इलाके में कबाड़ गोदाम के मालिक शमीम रजा का भाई मोहम्मद सलीम रहता है. प्रशासन ने शुक्रवार को मोहम्मद सलीम के घर की नपाई कर अवैध कब्जे को बुलडोजर के जरिए सख्ती से हटा दिया. इस कार्रवाई के दौरान इलाके में भारी गहमा गहमी का माहौल बना रहा. प्रशासन की इस कार्रवाई का विरोध करने स्थानीय कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया भी पहुंचे. उन्होंने प्रशासन की इस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए इसे भेदभाव पूर्ण करार दिया.
रजा मेटल इंडस्ट्री में ब्लास्ट
ये भी पढ़ें

बता दें, जबलपुर के खजरी खिरिया बाइपास पर चल रहे रजा मेटल इंडस्ट्री में एक दिन पहले ही जोरदार ब्लास्ट हुआ था. जिससे आसपास के करीब 5 किलोमीटर के दायरे में आने वाले इलाके दहल गए थे. इंद्राणा निवासी 48 वर्षीय भोलाराम भोमिया और खलील खान की दर्दनाक मौत हो गई थी. वहीं, आज हुई कार्रवाई में एनडीआरएफ की टीम को मानव खोपड़ी एवं हाथ पैर के कटे टुकड़े भी मिले हैं. पुलिस प्रशासन के द्वारा दोनों परिवारों के लोगों का डीएनए टेस्ट कराया जा रहा है जिससे दोनों शव की पहचान हो सकेगी.’
कबाड़खाना ब्लास्ट मामले में एक्शन.
इस पूरे मामले की जांच प्रशासन द्वारा कराई जा रही है. इस विस्फोट के बाद से ही शहर का कुख्यात कबाड़ कारोबारी और कबाड़ गोदाम का मालिक शमीम रजा फरार चल रहा है, जिसकी तलाश के लिए पुलिस की टीमें लगी हुई हैं. एक तरफ आरोपी की धरपकड़ की कोशिश की जा रही है. तो दूसरी ओर उसके भाई के घर पर बुलडोजर चलाया गया है. इस दौरान आरोपी परिवार की ओर से लगातार प्रशासन की कार्रवाई का विरोध किया जाता रहा. लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी के चलते किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं घट पाई.
पहले दर्ज आपराधिक मामले
शमीम पर पूर्व में गोहलपुर में 10 अपराध, सिविल लाइन में धोखाधड़ी, मारपीट, तोड़फोड़ और थाना अधारताल में आईपीसी की धारा 413,403 एवं 3,7 ईसी, आरपीएफ थाना जबलपुर एवं कटनी में रेल संपत्ति पर अवैध कब्जा अधिनियम के तहत तथा जिला उमरिया थाना पाली, जिला सागर के थाना बहेरिया, जिला नरिसंहपुर के थाना गोटेगांव में पूर्व से चोरी के अपराध पंजीबद्ध हैं.
कबाड़खाना ब्लास्ट मामले में एक्शन.
10 हजार का इनाम घोषित
बताया जा रहा है कि शमीम के खिलाफ जबलपुर पुलिस में ढेर सारे मामले दर्ज हैं. इसके साथ ही आरोपी के खिलाफ 10,000 का इनाम भी घोषित है. बावजूद, इसके आरोपी खुलेआम अवैध कारोबार का व्यापार कर रहा था. बताया जाता है कि कारखाना में चोरी के ट्रक-बस सहित छोटे-बड़े वाहन काटे जाते रहे हैं. 26 जुलाई व 1 अक्टूबर 2021 को क्राइम ब्रांच व अधारताल पुलिस ने 2 शमीम के कबाड़खाने पर दबिश देते हुए मौके से करीब करीब 50 लाख रुपए का कबाड़ जब्त किया था. कबाड़खाने में पुलिस ने बस, ट्रक, क्रेन, टाटा 407, बोलेरो और पिकअप वाहन के इंजन के साथ ऑक्सीजन सिलेंडर गैस सिलेंडर गैस कटर बिजली विभाग का अल्युमिनियम तार एवं केबल वायर भी जप्त किया था.
वहीं पूरे मामले में जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना का कहना है कि बड़ी घटना को देखते हुए इस पूरे मामले की सूचना सभी एजेंसियों को दे दी गई है. देर शाम एनआईए की टीम भी दिल्ली से जबलपुर पहुंच गई है, जो सीओडी और ऑर्डिनेंस फैक्ट्री एवं जिला पुलिस के साथ मिलकर पूरे मामले की जांच कर रही है. इसके साथ ही जिला कलेक्टर ने दो लोगों की मौत की पुष्टि भी की है. कलेक्टर का कहना है कि दोनों के परिजनों का डीएनए सैंपल लिया जा रहा है और घटना स्थल पर मिले क्षत विक्षत शव से उनका मिलान किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ईरान के राष्ट्रपति की अचानक मौत से इजराइल और हमास की जंग पर क्या असर पड़ेगा? | iran… – भारत संपर्क| RBSE Rajasthan Board 12th Result 2024 जारी, यहां रोल नंबर डालकर देखें रिजल्ट |…| 30 लाख का है घर, बाकि के खर्चों के लिए चाहिए 5 लाख और… इस…- भारत संपर्क| ईरानी राष्ट्रपति के काफिले में थे तीन हेलिकॉप्टर, क्रैश हुआ सिर्फ एक…घटना पर कई… – भारत संपर्क| ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को पड़ा दौरा, किया गया एयरलिफ्ट, ब्रिसबेन के अस्पताल … – भारत संपर्क