सरकार ने गिनाईं आपके Password की 3 कमजोरियां, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती?… – भारत संपर्क

0
सरकार ने गिनाईं आपके Password की 3 कमजोरियां, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती?… – भारत संपर्क

आज के समय में ज्यादातर काम ऑनलाइन हो गए हैं और इनके लिए यूजर नेम और पासवर्ड की जरूरत होती है. बिना यूजर नेम और पासवर्ड के आप कोई भी ऑनलाइन काम पूरा नहीं कर सकते. इस सबके बीच में एक सबसे बड़ी परेशानी है जो कि ये है की यूजर्स ऑनलाइन काम के लिए ऐसे पासवर्ड का चुनाव करते हैं जो की उन्हें याद रह सकें. लेकिन इस वजह से कई बार आपका पासवर्ड बहुत कमजोर रह जाता है.

इन्हीं सब बातों की वजह से सरकार ने अपने साइबर दोस्त के जरिए यूजर्स को अलर्ट करने के लिए एक्स पर एक पोस्ट की है. जिसमें पासवर्ड बनाने की सलाह और कैसा पासवर्ड नहीं बनाना चाहिए, इसके बारे में बताया गया है. अगर आप भी सरकारी पोर्टल साइबर दोस्त की ये एडवाइस जानना चाहते हैं तो यहां हम इसकी पूरी डिटेल आपको बता रहे हैं.

ये भी पढ़ें

पासवर्ड में नहीं होनी चाहिए ये तीन बात

सरकार के साइबर दोस्त ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें ऑनलाइन कामों के लिए बनाएं जाने वाले अकाउंट के लिए कमजोर पासवर्ड नहीं बनाने की सलाह दी है. साइबर दोस्त पर बताया गया है कि अगर आप इन तीन तरीकों से अपना पसवर्ड बनाते हैं तो आप बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं.

पासवर्ड में ये इंफॉर्मेशन देना गलत

अगर पासवर्ड बनाते समय आप पासवर्ड में डेट ऑफ बर्थ, नाम, आईडी प्रूफ या कोई दूसरी पर्सनल जानकारी दे रहे हैं तो आप गलत कर रहे हैं. इसलिए साइबर दोस्त सलाह देता है कि आपको ऐसा पासवर्ड नहीं बनाना चाहिए.

ऐसा पासवर्ड बनेगा मुसीबत

अगर आप कोई ऐसा पासवर्ड रखते हैं, जिसे दूसरे के लिए गेस करना आसान है तो आपका अकाउंट कभी भी सुरक्षित नहीं रह सकता.

इतने कैरेक्टर का होना चाहिए पासवर्ड

पासवर्ड बनाते समय आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि आपका पासवर्ड कम से कम 8 कैरेक्टर का होना चाहिए. इसमें एक स्पेशल कैरेक्टर और स्मॉल और बिग अल्फाबेट का इस्तेमाल करना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अजरबैजान को क्यों कहते हैं ‘धधकती आग की धरती’, जहां से लौट रहे थे ईरान के राष्ट्रपति?… – भारत संपर्क| स्कॉर्पियो के बोनट पर बैठकर बनाई रील, ट्रैफिक पुलिस ने भेज दिया 15.5 हजार क… – भारत संपर्क| दो, चार, 5 या 10 नहीं ये 13 सरकारी स्कीम्स कराती हैं गारंटीड…- भारत संपर्क| कासिम सुलेमानी से इब्राहिम रईसी तक…4 साल में ईरान को मिले 5 गहरे जख्म | Ebrahim… – भारत संपर्क| WhatsApp पर फाइल शेयर करने के लिए नहीं होगी इंटरनेट की जरूरत, आ रहा है ये नया… – भारत संपर्क