Raigarh: 10 से श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का भव्य आयोजन- भारत संपर्क

0
Raigarh: 10 से श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का भव्य आयोजन- भारत संपर्क

भारत संपर्क न्यूज़ 27 अप्रैल 2024। शहर के पंडरीपानी पूर्व में स्व प्रकाश थवाईत की स्मृति में पावन संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन आगामी 10 मई से 18 मई तक दोपहर साढ़े तीन बजे से प्रभु इच्छा तक पंडरीपानी पूर्व, लक्ष्मी जनरल स्टोर्स मेन रोड पर होगा। वहीं व्यासपीठ पर कटगी शिवरीनारायण धाम के कथावाचक पंडित हरीश शर्मा विराजित होकर अपने दिव्य प्रवचनों से श्रद्धालुओं को निहाल करेंगे।

यह होगा कार्यक्रम 

कार्यक्रम के आयोजक श्रद्धालु लक्ष्मी प्रसाद व श्रीमती आशा थवाईत ने बताया कि इस धार्मिक आयोजन के अंतर्गत आगामी 10 मई को दोपहर 3.30 बजे कलश यात्रा, 11मई वेदी पूजन, श्रीमद्भागवत महात्म्य, 12 अवतार वर्णन, परीक्षित जन्म, परीक्षित श्राप 13 को जड़ भरत चरित्र, प्रहलाद चरित्र, नरसिंह अवतार, 14 गजेंद्र मोक्ष, वामन अवतार, श्रीराम जन्म, श्री कृष्ण जन्म, 15 मई पूतना मोक्ष, बाललीला, गोवर्धन पूजा, महारास 16 को मथुरा गमन, उद्धव चरित्र, श्रीकृष्ण रुक्मिणी विवाह, 17 मई को राजसूय यज्ञ, सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष व 18 मई को गीता पाठ, तुलसी वर्षा, हवन पूर्णाहुति व महाभंडारा होगा।

भव्यता देने में जुटे सदस्य 

सात दिवसीय पावन संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ आयोजन को भव्यता देने में आयोजक लक्ष्मी प्रसाद थवाईत, आशा थवाईत, व्यवस्थापक रविंद्र थवाईत राजू, श्रीराधाकृष्णमंडली एवं समस्त ग्रामवासी पंडरीपानी पूर्व के श्रद्धालुगण जुटे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ग्रेटर नोएडा में बहू को जिंदा जलाया, पति और सास ने मिलकर लगाई आग; जलते देख … – भारत संपर्क| पटना में भीषण सड़क हादसा…ऑटो और हाइवा की टक्कर, 8 लोगों की मौत, 5 घायल| रायगढ़ में छोटा हाथी वाहन पलटा, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल – भारत संपर्क न्यूज़ …| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर कोनपारा तालाब दलटोली डेम मरम्मत…- भारत संपर्क| बाबर को मिली एशिया कप टीम में जगह, इंडिया में खेले अंशुमान रथ भी शामिल – भारत संपर्क