Google बनेगा आपका टीचर, AI के जरिए सिखाएगा English स्पीकिंग | Google will become… – भारत संपर्क

0
Google बनेगा आपका टीचर, AI के जरिए सिखाएगा English स्पीकिंग | Google will become… – भारत संपर्क
Google बनेगा आपका टीचर, AI के जरिए सिखाएगा English स्पीकिंग

स्पीकिंग प्रैक्टिस

सर्च इंजन के नाम से मशहूर गूगल अब यूजर्स को इंग्लिश सिखाते हुए देखा जाएगा. इसके लिए गूगल की लैब में टेस्ट भी शुरू हो गया है. इंग्लिश सिखाने के लिए गूगल एआई चैटबॉट का उपयोग करेगा जो आसानी से यूजर्स को इंग्लिश की समझ देगा.

टेकक्रंच की रिपोर्ट के अनुसार गूगल ने इस बात की पुष्टि की है कि यह सुविधा भारत और अर्जेटीना, कोलंबिया, इंडोनेशिया, मैक्सिको और वेनेजुएला सहित अन्य देशों में उन यूजर्स को दी जाएगी जो इंग्लिश सीखना चाहते हैं और जो सर्च लैब्स का हिस्सा हैं.

ये भी पढ़ें

कैसे सिखाएगा गूगल इंग्लिश

गूगल के अनुसार यूजर्स को इंग्लिश सिखाने के लिए इंटरैक्टिव सेशन आयोजित किए जाएंगे. जो AI से ऑपरेट होंगे और रोजाना यूजर्स नए-नए इंग्लिश के शब्द और उनका प्रयोग समझेंगे. आपको बता दें इससे पहले गूगल ने अक्टूबर 2023 में स्पीकिंग प्रैक्टिस एक्सपीरियंस पेश किया था, जहां यूजर्स को सेंटेंस और ग्रामर की समझ दी गई थी.

गूगल कैसे सिखाएगा इंग्लिश स्पीकिंग?

जिस तरीके से गूगल ने स्पीकिंग प्रैक्टिस एक्सपीरियंस में टू-वे कम्यूनिकेशन की सुविधा रखी थी, ठीक इसी तरीके से गूगल AI चैटबॉट की मदद से यूजर्स की इंग्लिश में सुधार करेगा. इस टेक्नोलॉजी की मदद से यूजर्स रोजाना नए शब्द और उनके उपयोग के बारे में आसानी से समझ सकेंगे.

कैसे यूज कर सकेंगे यूजर्स

गूगल के अनुसार इंग्लिस स्पीकिंग सीखने वाले यूजर्स इस चैटबॉट का यूज एंड्रॉयड फोन पर कर सकते हैं. जहां उन्हें जेनरेटिव एआई की मदद से नए-नए प्रश्नों का उत्तर मिलेगा. साथ ही यूजर्स इस तरीके से आसानी से इंग्लिश सीख सकेंगे. फिलहाल गूगल की ओर से साफ नहीं किया गया है कि गूगल इस सुविधा को कब तक शुरू करेगा.

Google Gemini Advanced: एआई देगा फ्री स्टोरेज

गूगल ने हाल ही में जेमिनी एडवांस्ड सर्विस जारी की है. ये एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल है, जो जेमिनी से बेहतर है. ये फ्री सर्विस नहीं है, अगर इसका इस्तेमाल करना है तो सब्सक्रिप्शन लेना होगा.

प्रोमोशन करने के लिए गूगल, जेमिनी एडवांस्ड को 2 महीने के लिए फ्री में ऑफर कर रहा है. जेमिनी एडवांस्ड को गूगल वन सब्सक्रिप्शन के साथ पेश किया जा रहा है. इसके तहत कंपनी दो महीने तक 2TB स्टोरेज फ्री देगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

School Assembly News: PM मोदी ब्रिटेन और मालदीव के दौरे पर, ऐसे ही अपडेट के साथ…| 32 दिनों में फिल्म पूरी, 21 साल पहले सलमान खान और अक्षय कुमार ने जब किया कमाल,… – भारत संपर्क| Khatu Shyam Prasad : खाटू जी के प्रसाद में खाई जाने वाली ये चीज सेहत को पहुंचाती…| एशिया कप 2025 को लेकर BCCI का बड़ा फैसला, सामने आया ये अपडेट – भारत संपर्क| पर्यावरण को लेकर ICJ का ऐतिहासिक फैसला, दुनिया भर की सरकारों की बढ़ सकती है चिंता – भारत संपर्क