गर्मी में भी बाल रहेंगे सिल्की, डैमेज बालों को रिपेयर करेंगे ये 5 हेयर मास्क | 5…

0
गर्मी में भी बाल रहेंगे सिल्की, डैमेज बालों को रिपेयर करेंगे ये 5 हेयर मास्क | 5…
गर्मी में भी बाल रहेंगे सिल्की, डैमेज बालों को रिपेयर करेंगे ये 5 हेयर मास्क

बालों को रिपेयर करेंगे ये हेयर मास्क.Image Credit source: freepik

गर्मियों में धूप, धूल, पसीना आदि वजहों से त्वचा के साथ ही हेयर प्रॉब्लम भी बढ़ने लगती हैं. तेज धूप की वजह से हेयर डैमेज हो जाते हैं और दो मुंहे व बेजान दिखाई देने लगते हैं. बालों को सिल्की बनाने के लिए मार्केट्स में कई तरह के प्रोडक्ट्स मौजूद हैं, लेकिन ये काफी महंगे होने के साथ ही केमिकल युक्त भी होते हैं. वहीं कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट्स आपके बालों को कुछ समय के लिए सिल्की तो जरूर बना देते हैं, लेकिन बाद में इससे हेयर फॉल, बालों का कमजोर होना जैसी समस्याएं बढ़ने लगती हैं, इसलिए नेचुरल चीजों से बने कुछ हेयर मास्क ट्राई कर सकती हैं.

लोग अपने बालों को सिल्की बनाने के लिए नेचुरल हेयर केयर पर ध्यान देनें की बजाय इंस्टेंट रिजल्ट के लिए सैलून में जाकर कई तरह के ट्रीटमेंट्स ले लेते हैं, जो बालों को लॉन्ग टर्म नुकसान पहुंचा सकता है. वहीं नेचुरल चीजों से बने मास्क आपके बालों में नेचुरल शाइन लाने का काम करते हैं. तो चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ हेयर मास्क को बनाने का तरीका.

एवोकाडो और जैतून के तेल का हेयर मास्क

सबसे पहले एवोकाडो को छील लें और इसे अच्छी तरह से मैश करें, इसके बाद उसमें जैतून का तेल मिलाकर हेयर मास्क तैयार कर लें. इसे स्कैल्प से लेकर सिरों तक हफ्ते में एक बार अप्लाई करें. जैतून का तेल बालों को डैमेज से बचाने के साथ ही पोषण भी देगा और नमी को बनाए रखने में हेल्प करेगा. वहीं एवोकाडो कई न्यूट्रिएंट्स समेत विटामिन ई का अच्छा सोर्स है, इसलिए बालों के लिए काफी फायदेमंद रहता है.

केला और दही का हेयर मास्क बनाएगा बालों को स्मूथ

दही बालों को नेचुरल तरीके से कंडीशनिंग करता है तो वहीं केले में पाया जाने वाला फोलिक एसिड आपके बालों में चमक बढ़ाने का काम करता है. पके केले को मैश करके दही में मिलाएं, चाहें तो इसमें थोड़ा सा एलोवेरा जेल भी डाल सकते हैं. इसके बाद ये मास्क अपने पूरे बालों पर अच्छी तरह अप्लाई करें और 20-25 मिनट के बाद हेयर वॉश कर लें.

अंडा और जैतून के तेल का हेयर मास्क बनाएगा बालों को मजबूत

अंडा में अच्छी मात्रा में प्रोटीन होता है, जो बालों को चमकदार बनाने के साथ ही मजबूत भी बनाता है, जिससे हेयर फॉल की समस्या से राहत मिलती है. वहीं जैतून का तेल बालों को नैरिश करेगा. बालों की लंबाई और थिकनेस के हिसाब से एक या दो अंडे लेकर जर्दी अलग कर दें और बचे सफेद हिस्से में जैतून का तेल मिलाकर हेयर मास्क तैयार कर लें. ये मास्क हफ्ते में दो बार लगाने से न सिर्फ बाल मजबूत बनेंगे बल्कि बेजान बालों में शाइन आएगी.

एलोवेरा और नारियल तेल का हेयर मास्क बनाएं

घरों में एलोवेरा का पेड़ तो लगा ही होता है और ज्यादातर लोगों को पता है कि ये स्किन और बालों के लिए कितना फायदेमंद रहता है. सबसे पहले एक या दो पत्तों से फ्रेश एलोवेरा जेल को एक बाउल में निकाल लें और फिर इसमें नारियल तेल मिलाकर फेंट लें. इसके बाद इसे स्कैल्प से सिरों तक लगाएं. इससे डैंड्रफ से भी राहत मिलेगी.

नारियल के दूध का हेयर मास्क बनाएं

डैमेज बालों को रिपेयर करने और मुलायम बनाने के लिए नारियल के दूध का हेयर मास्क बनाएं. इसके लिए कोकोनट मिल्क लेकर उसमें बराबर मात्रा में शहद मिला दें. डैंड्रफ की समस्या है तो थोड़ा सा नींबू का रस मिला सकते हैं. इस मास्क को लगाकर 30 मिनट तक ऐसे ही रहने दें और फिर पानी से हेयर वॉश करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्या प्रतियोगी परीक्षाओं का सिलेबस तय है या नहीं?, क्यों हर एग्जाम के बाद…| GT vs LSG: लखनऊ ने गुजरात टाइटंस को उसके ही घर में हराया, टॉप 2 की राह हुई … – भारत संपर्क| बदमाशों ने सामान लूटा, भाई को मारा… शादी वाले घर पहुंचीं SP की पत्नी, दुल… – भारत संपर्क| सुनवाई से एक दिन पहले ही BJP MLA मिश्री लाल अरेस्ट, सजा माफ कराने पहुंचे थे…| मुख्यमंत्री ग्राम दोकड़ा में भगवान जगन्नाथ मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए – भारत संपर्क न्यूज़ …