क्रेडिट कार्ड से रेंट पेमेंट पर बैंक क्यों करते हैं…- भारत संपर्क

0
क्रेडिट कार्ड से रेंट पेमेंट पर बैंक क्यों करते हैं…- भारत संपर्क
क्रेडिट कार्ड से रेंट पेमेंट पर बैंक क्यों करते हैं एक्स्ट्रा चार्ज? तरीका जान ऐसे बचा सकते हैं पैसे

क्रेडिट कार्ड (Credit Card)

रेंट पेमेंट के बाद बैंक क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किए गए यूटिलिटी पेमेंट पर अतिरिक्त शुल्क लगा रहे हैं. अब इस लिस्ट में यस बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक भी शामिल हो गया है. बैंक ने ये घोषणा की है कि वे 1 मई 2024 से अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके किए गए सभी पेमेंट्स पर 1 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लेंगे. ग्राहकों के पास यस बैंक के लिए 15,000 रुपए की मुफ्त क्रेडिट लिमिट होगी, और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के लिए 20,000 रुपए.

इसका मतलब यह है कि यदि कोई यस बैंक क्रेडिट कार्ड धारक क्रेडिट बिल साइकल में 15,000 रुपए से कम के यूटिलिटी बिल का भुगतान करता है, तो उनसे कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा, लेकिन अधिक करने पर 1% चार्ज देना पड़ेगा. साथ में उस पर 18 प्रतिशत जीएसटी भी लिया जाएगा. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड पर भी यही नियम लागू होते हैं, लेकिन इसकी क्रे फ्री लिमिट 15,000 रुपए के बजाय 20,000 रुपए है.

खत्म हो जाएगी रिवार्ड की परंपरा

अभी तक क्या था कि कंपनियां क्रेडिट कार्ड यूज पर रिवॉर्ड प्रदान करती थीं. जबकि अब वह चार्ज वसूल रही हैं.अब सवाल ये है कि बैंक ये चार्ज क्यों वसूल रहे हैं? इसका एक सिंपल सा जवाब है कि उन्हें चार्ज ना वसूलने पर कम मार्जिन मिल रहा है. इसलिए वह इस चार्ज के जरिए अपना प्रॉफिट वसूल रहे हैं. बता दें कि कुछ ऐप्स और वेबसाइटें हैं, जैसे कि भारतएनएक्सटी, जो क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके व्यावसायिक भुगतान सेवाएं प्रदान करती हैं. लोग इन प्लेटफार्मों का उपयोग अपने अपना बिल भुगतान कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें

हालांकि, नियमित उपभोक्ताओं को इन अतिरिक्त शुल्कों के बारे में चिंता नहीं करनी चाहिए. सभी बैंक जिन्होंने यूटिलिटी पेमेंट पर अतिरिक्त शुल्क लेना शुरू कर दिया है, वे अपने ग्राहकों को मुफ्त क्रेडिट लिमिट प्रदान करते हैं. अभी यह सीमा 10,000 रुपए से 20,000 रुपए तक हो सकती है, जो एक सामान्य भारतीय परिवार के लिए एक सभ्य सीमा है. उदाहरण के लिए, जब यस बैंक ने पहली बार अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके उपयोगिता भुगतान पर अतिरिक्त 1 प्रतिशत चार्ज करने के अपने निर्णय की घोषणा की, तो 15,000 रुपए की मुफ्त उपयोग सीमा नहीं थी.

ऐसे कर सकते हैं पैसा सेव

अगर आप चाहते हैं कि आपको यूटिलिटी बिल के लिए अलग से शुल्क ना देना पड़े तो आप रूपे का क्रेडिट कार्ड यूज कर सकते हैं. यह कार्ड मर्चेंट पेमेंट पर एक भी रुपए का शुल्क नहीं चार्ज करता है. अगर आप यूपीआई के जरिए पैसा ट्रांसफर करते हैं. ऐसे में यूजर्स के पास महीने भर का समय भी मिल जाता है, जिससे वह आसानी से क्रेडिट कार्ड का बिल पे कर लेता है. आप पेट्रोल पंप पर जो क्रेडिट कार्ड स्वाइप करते हैं. वहां मौजूद यूपीआई स्केनर से स्कैन कर रूपे क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल शुरू कीजिए. इससे ना सिर्फ आप अपना पैसा सेव करेंगे. बल्कि आप डिजिटल इंडिया में अपना योगदान भी सुनिश्चित कर पाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ravindra Jadeja: सचिन और विराट से आगे निकल गए रवींद्र जडेजा, गाबा में अर्धश… – भारत संपर्क| 4 सुपरस्टार्स और दांव पर 3000 करोड़ से ज्यादा… वो 6 फिल्में, जिनमें डबल रोल्स… – भारत संपर्क| बीजापुर जिले के गांव गुण्डम में महुआ पेड़ के नीचे केन्द्रीय गृह मंत्री ने लगाई चौपाल : ग्रामीणों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 7 दिन में पेश करें थानों में बने मंदिरों की लिस्ट… एमपी सरकार को हाई कोर्… – भारत संपर्क| वाराणसी में भी अतुल सुभाष जैसा सुसाइड केस… पत्नी की मनमानी नहीं झेल पाया,… – भारत संपर्क