बढ़ती ‘गर्मी’ से ई कॉमर्स कंपनियों के छूट रहे पसीने, समान…- भारत संपर्क

0
बढ़ती ‘गर्मी’ से ई कॉमर्स कंपनियों के छूट रहे पसीने, समान…- भारत संपर्क

बेतहाशा गर्मी मुंबई, बेंगलुरु और दिल्ली में ईकॉमर्स कंपनियों को नुकसान पहुंचा रही है, क्योंकि डिजिटल प्लेटफॉर्म अपने मुख्य बाजारों में डिलीवरी एजेंटो की घटती आपूर्ति के साथ संघर्ष कर रहे हैं. इसके पीछे का वजह बढ़ती गर्मी है. इसके चलते लोग इस काम से हाथ पीछे खींच रहे हैं, जबकि ऑर्डर बढ़ता जा रहा है.

नहीं मिल रहे Delivery Boy

आमतौर पर गर्मियों के साथ-साथ मई-जुलाई के दौरान गिग श्रमिकों की संख्या लगभग पांचवीं तक कम हो जाती है. बता दें गिग श्रमिक वो होते हैं, जिनसे कंपनी एक कॉन्ट्रैक्ट के तहत काम कराती है. वह उस कंपनी के साथ फुल टाइम काम नहीं करते हैं. हालांकि, उद्योग के अधिकारियों के अनुसार, इस वर्ष भारत में अत्यधिक गर्मी की शुरुआत ने स्थिति को और खराब कर दी है. उन्होंने कहा कि अप्रैल तिमाही में ऑनलाइन कॉमर्स कंपनियां खासकर फ्लिपकार्ट और अमेज़ॅन से लेकर ज़ोमैटो, स्विगी, ब्लिंकिट और ज़ेप्टो तक में डिलीवरी कर्मचारियों की उपलब्धता में भारी गिरावट देखी जा रही है, जिसके कारण देरी से डिलीवरी करनी पड़ रही है. सबसे अधिक समस्या फूड प्लेटफॉर्म को हो रहा है.

इस बार छोटे शहर भी गर्मी के चपेट में

डिलीवरी प्लेटफार्मों के लिए गिग श्रमिकों की मांग और आपूर्ति में कुल मिलाकर अंतर है. मौसम की स्थिति केवल मामले को खराब करती है. इस साल, बेंगलुरु, मुंबई, कोलकाता जैसी जगहों और मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक और गुजरात के छोटे शहरों में भी मौसम की ऐसी स्थिति देखी जा रही है. एक एक्सपर्ट ने कहा की अगर गर्मी ऐसी ही रहती है तो इसका असर सेल्स पर भी पड़ेगा. क्योंकि जब डिलिवरी एजेंट की कमी होगी तो उससे समय पर ऑर्डर नहीं पहुंच पाएगा, जिससे ग्राहक ऑर्डर कैंसिल कर देंगे.

ये भी पढ़ें

मौसम विभाग पहले ही दे चुका है चेतावनी

1 अप्रैल को भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अप्रैल-जून के दौरान भारत में अत्यधिक गर्मी की स्थिति को चिह्नित किया था, जिसका खामियाजा मध्य और पश्चिमी प्रायद्वीपीय क्षेत्रों को भुगतने की उम्मीद है. गुड़गांव स्थित क्विक कॉमर्स के एक अधिकारी ने कहा कि आम तौर पर उत्तर भारत में मई के पहले सप्ताह के आसपास गर्मी से संबंधित डिलीवरी बाधाओं की समस्या शुरू होती है, जो लगभग दो महीनों तक चलती है, जिसके बाद बारिश होती है, जो पूरी तरह से एक अलग समस्या पेश करती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सिलसिलेवार हो रही लगातार चोरी में कोतबा पुलिस को मिली सफलता,शा.शराब दुकान…- भारत संपर्क| ओसाका वर्ल्ड एक्सपो: छत्तीसगढ़ पवेलियन में रौनक, पहले ही दिन पहुंचे 22 हजार से ज्यादा… – भारत संपर्क| Bigg Boss 19 Premiere LIVE Updates: इन 15 सितारों की हुई ‘बिग बॉस 19’ में… – भारत संपर्क| भव्य भजन संध्या में गूंजे बाबा रामदेव जी व आई माता के भजन — भारत संपर्क| मनरेगा के तहत औचित्यपूर्ण हितग्राहीमूलक एवं अभिसरण के तहत…- भारत संपर्क