रामपुर विधानसभा में आयोज़ित व्यापारी सम्मेलन में नेता…- भारत संपर्क
रामपुर विधानसभा में आयोज़ित व्यापारी सम्मेलन में नेता प्रतिपक्ष हितानंद हुए सम्मिलित
कोरबा। रामपुर विधानसभा के शक्ति केंद्र रामपुर में विधानसभा स्तरीय व्यापारी सम्मेलन आयोजित हुआ। मंचस्थ अतिथियों में नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष कमल गर्ग, विधानसभा खरसिया के भाजपा प्रत्याशी रहे महेश साहू, रायगढ़ जिला प्रभारी शिव वैष्णव, लख्खू अग्रवाल ने व्यापारी बंधुओ को संबोधित किया। नेता प्रतिपक्ष हितानंद ने केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए सभी व्यापारी बंधुओं से कोरबा लोकसभा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडेय के लिए समर्थन माँगा।कार्यक्रम में अटल दीक्षित, रमाशंकर राठौर, विनय सिंह, पवन अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, मनहरण श्रीवास, किशन अग्रवाल, मन्नू राठिया, रामकुमार बघेल, संजय अग्रवाल एवं अन्य व्यापारी बंधु शामिल रहे।