बैंकों के दम बाजार ने भरी हुंकार, निवेशकों ने कमा डाले 3 लाख…- भारत संपर्क

0
बैंकों के दम बाजार ने भरी हुंकार, निवेशकों ने कमा डाले 3 लाख…- भारत संपर्क
बैंकों के दम बाजार ने भरी हुंकार, निवेशकों ने कमा डाले 3 लाख करोड़

शेयर बाजार

शेयर मार्केट में आज तूफानी तेजी देखने को मिली है. बैंकों के दम पर शेयर बाजार बम-बम रहा और कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार बंपर उछाल के साथ बंद हुआ है. आज कारोबार के अंत में सेंसेक्स 941.12 अंक उछलकर 74,671.28 और NSE 223.45 अंक की बढ़त के साथ 22,643.40 अंक पर बंद हुआ है. बाजार में आज आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, अल्ट्राटेक सीमेंट, एक्सिस बैंक के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली है. वहीं एचसीएल टेक्नोलॉजी, अपोलो हॉस्पिटल्स, बजाज आटो, एचडीएफसी लाइफ और हीरो मोटोकॉर्प टॉप लूजर स्टॉक्स की लिस्ट में शामिल रहे हैं. शेयर बाजार में आई तूफानी तेजी के कारण निवेशकों ने 3 लाख करोड़ का मुनाफा कमा डाला.

निवेशकों ने कमा डाले 3 लाख करोड़

शेयर बाजार में शानदार तेजी की बदौलत भारतीय शेयर बाजार का मार्केट कैप एक बार फिर नए रिकॉर्ड हाई पर जा पहुंचा है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 406.59 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ है जो पिछले ट्रेडिंग सेशन में 404.09 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ था. आज के कारोबार में निवेशकों की संपत्ति में करीब 3 लाख करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है.

बैंकिंग सेक्टर में रौनक

आज के कारोबार में बैंकिंग सेक्टर के स्टॉक्स की बदौलत बाजार में रौनक देखने को मिली. बैंक निफ़्टी 1223 अंकों के उछाल के साथ 49,424 अंकों के नए हाई पर बंद हुआ है. तो निफ्टी का पीएलयू इंडेक्स 189 अंकों के उछाल के साथ 7569 अंकों के उछाल के साथ बंद हुआ है. असके अलावा आज के ट्रेड में फार्मा, एफएमसीजी, मेटल्स, एनर्जी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस सेक्टर के स्टॉक भी तेजी के साथ बंद हुए. वहीं, ऑटो और आईटी शेयरों में गिरावट देखने को मिली है. आज के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 26 स्टॉक्स हरे निशान में और 4 गिरकर बंद हुए.

चढ़ने – गिरने वाले शेयर्स

आज के कारोबार में ICICI Bank का स्टॉक 4.67 फीसदी के उछाल के साथ अपने लाइफटाइम हाई पर बंद हुआ है. वहीं एसबीआई 3.09 फीसदी, इंडसइंड बैंक 2.93 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 2.93 फीसदी, एक्सिस बैंक 2.47 फीसदी, एनटीपीसी 2.07 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ है. जबकि गिरने वाले शेयरों में एचसीएल टेक 5.79 फीसदी, आईटीसी 0.44 फीसदी, विप्रो 0.37 फीसदी, बजाज फिनसर्व 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शुरू हुई Vi 5G सर्विस! 5G का मजा चाहिए तो इतने रुपये वाले प्लान से करना होगा… – भारत संपर्क| भाभी को चुपके-चुपके ताक रहा था देवर, बड़े भैया ने टोका तो ले आया कुल्हाड़ी,… – भारत संपर्क| Ravindra Jadeja: सचिन और विराट से आगे निकल गए रवींद्र जडेजा, गाबा में अर्धश… – भारत संपर्क| 4 सुपरस्टार्स और दांव पर 3000 करोड़ से ज्यादा… वो 6 फिल्में, जिनमें डबल रोल्स… – भारत संपर्क| बीजापुर जिले के गांव गुण्डम में महुआ पेड़ के नीचे केन्द्रीय गृह मंत्री ने लगाई चौपाल : ग्रामीणों… – भारत संपर्क न्यूज़ …