त्रिनिदाद टोबैगो में महाकाव्य हनुमान चालीसा का जाप, 15000 श्रद्धालु शामिल | Indian… – भारत संपर्क

0
त्रिनिदाद टोबैगो में महाकाव्य हनुमान चालीसा का जाप, 15000 श्रद्धालु शामिल | Indian… – भारत संपर्क
त्रिनिदाद-टोबैगो में महाकाव्य हनुमान चालीसा का जाप, 15000 श्रद्धालु शामिल

अयोध्या राम लला मंदिर से लाए गए 11000 रक्षा सूत्र.

लोकसभा चुनाव का असर देश ही नहीं उससे बाहर भी नजर आने लगा है. रविवार को ब्रिटेन में बीजेपी के प्रवासी समर्थकों ने लंदन में रन फॉर मोदी कार्यक्रम आयोजित किया था. तो वहीं भारतीय प्रवासियों ने त्रिनिदाद और टोबैगो में महाकाव्य हनुमान चालीसा जप कार्यक्रम का आयोजन किया.

यह कार्यक्रम कैरेबियाई राष्ट्र में स्थित भारतीय उच्चायोग के संरक्षण और राजस्थानी एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (राना) न्यूयॉर्क के सहयोग से किया गया.

भारतीय उच्चायुक्त ने की अध्यक्षता

राष्ट्रीय भारतीय संस्कृति परिषद (एनसीआईसी) परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में त्रिनिदाद और टोबैगो में भारतीय उच्चायुक्त डॉ. प्रदीप राजपुरोहित ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की अध्यक्षता की. इस दौरान लगभग 15000 भक्तों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया.

अयोध्या से लाए गए 11000 रक्षा सूत्र

कार्यक्रम में भक्तों को वितरित करने के लिए लगभग 11000 रक्षा सूत्र अयोध्या राम लला मंदिर से लाए गए थे. जिन्हें उच्चायुक्त प्रदीप राजपुरोहित ने वितरित किया था. उच्चायुक्त ने ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ राम मंदिर यूएस के संस्थापक प्रेम भंडारी के प्रयासों की सराहना की. जिन्होंने प्रवासी सदस्यों को एक साथ लाने में मदद की. इस कार्यक्रम में कई वरिष्ठ मंत्री और विपक्ष के नेता समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पीएम मोदी जिस त्रिनिदाद और टोबैगो गए, वहां का सबसे अमीर क्रिकेटर कौन है? – भारत संपर्क| BPSC 71st CCE 2025: बीपीएससी 71वीं प्रीलिम्स परीक्षा की डेट बदली, देखें किन-किन…| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वॉटर वुमन शिप्रा पाठक का किया सम्मान – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुंबई से सिर्फ 100 किमी दूर ये पहाड़ी जगह है जन्नत, यहां एक दिन की यात्रा ऐसे…| डीएपी की सीमित उपलब्धता के बीच वैकल्पिक उर्वरकों का पर्याप्त भंडारण – भारत संपर्क न्यूज़ …