मिडिल ईस्ट में हलचल, 48 घंटे मंथन के बाद सऊदी से सीधे इन दो देशों के लिए निकले… – भारत संपर्क

0
मिडिल ईस्ट में हलचल, 48 घंटे मंथन के बाद सऊदी से सीधे इन दो देशों के लिए निकले… – भारत संपर्क
मिडिल ईस्ट में हलचल, 48 घंटे मंथन के बाद सऊदी से सीधे इन दो देशों के लिए निकले अमेरिकी विदेश मंत्री

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन. (फाइल फोटो)

अमेरिका के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट यानी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने सऊदी अरब का दौरा किया. यहीं से बुधवार को सीधे वे इजराइल और जॉर्डन के लिए उड़ान भर रहे हैं. एंटनी ब्लिंकन की मिडिल ईस्ट यात्रा ऐसे समय पर हो रही है, जब इजराइल हमास संघर्ष विराम डील का जवाब देने हमास लीडर मिस्र पहुंचे हैं. दूसरी, तरफ इजराइल और ईरान में भी टेंशन है. एंटनी ब्लिंकन ने सऊदी पहुंचने के बाद कहा कि उन्हें उम्मीद है कि हमास बंधकों की रिहाई के बदले में इजरायल के साथ संघर्ष विराम डील पर सहमत हो जाएगा.

गाजा में चल रही जंग और क्षेत्र में बढ़ते ईरान के खतरे बीच एंटनी ब्लिंकन सऊदी पहुंचे हैं. उनकी इस यात्रा में गाजा संघर्ष विराम और गाजा में मानवीय मदद पहुंचाना अहम मुद्दें हैं. ब्लिंकन की यात्रा की घोषणा राष्ट्रपति जो बाइडेन और पीएम बेंजामिन की गाजा में संघर्ष विराम और बंधकों की रिहाई के लिए फोन पर चर्चा के बाद हुई है.

सऊदी के बाद जाएंगे इजराइल और जॉर्डन

ब्लिंकन की यात्रा का एलान करते हुए विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने बताया कि ब्लिंकन सीजफायर पर चर्चा के लिए मध्यपूर्व की यात्रा कर रहे हैं लेकिन उन्होंने ये भी कहा, “यह हमास है जो फिलिस्तीनी लोगों और युद्धविराम के बीच खड़ा है.” बता दें सऊदी के बाद ब्लिंकन इजराइल और जॉर्डन जाएंगे, अमेरिकी राष्ट्रपति पहले ही इजराइल के राफा में हमले शुरू करने के प्लान पर चिंता जता चुके हैं.

ये भी पढ़ें

वहीं जॉर्डन भी इस सीजफायर डील में अहम रोल निभा सकता है. जॉर्डन में करीब 3 मिलियन फिलिस्तीनी नागरिक रहते हैं और यहां के किंग अब्दुल्लाह की पत्नि भी फिलिस्तीनी मूल की हैं.

संघर्ष विराम की तेज हुईं कोशिशें

मिस्र, कतर और अमेरिका महीनों से इज़राइल और हमास के बीच एक नए संघर्ष विराम के लिए मध्यस्थता करने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि गाजा में मानवीय संकट दिन बा दिन बढ़ता जा रहा है. इजराइल द्वारा संघर्ष विराम और बंधकों की रिहाई के लिए पेश किए गए प्रस्ताव का पर अपना पक्ष रखने सोमवार को हमास का एक डेलिगेशन मिस्र पहुंचा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सिलसिलेवार हो रही लगातार चोरी में कोतबा पुलिस को मिली सफलता,शा.शराब दुकान…- भारत संपर्क| ओसाका वर्ल्ड एक्सपो: छत्तीसगढ़ पवेलियन में रौनक, पहले ही दिन पहुंचे 22 हजार से ज्यादा… – भारत संपर्क| Bigg Boss 19 Premiere LIVE Updates: इन 15 सितारों की हुई ‘बिग बॉस 19’ में… – भारत संपर्क| भव्य भजन संध्या में गूंजे बाबा रामदेव जी व आई माता के भजन — भारत संपर्क| मनरेगा के तहत औचित्यपूर्ण हितग्राहीमूलक एवं अभिसरण के तहत…- भारत संपर्क