All students failed in class 12th badwani government school mp stwvs | मध्य… – भारत संपर्क

0
All students failed in class 12th badwani government school mp stwvs | मध्य… – भारत संपर्क

एमपी में फेल हुए सभी छात्र

मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां सरकारी स्कूल में 12वीं क्लास के सभी छात्र फेल हो गए. यह देख उनके परिवार वाले गुस्से में हैं और स्कूल स्टाफ के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे हैं. इस घटना के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. फिलहाल जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं.
यह मामला खेतिया ब्लॉक में मौजूद सरकारी स्कूल का है. यहां 12वीं क्लास में 89 छात्र पढ़ते थे. जानकारी के मुताबिक, 12वीं की परीक्षाओं में 89 में से 85 छात्रों ने परीक्षा केंद्र टेमला पर जाकर एग्जाम दिए थे. अब जब रिजल्ट आया तो रिज्लट में कोई भी छात्र पास नहीं हुआ. वहीं, बच्चों का ऐसा रिजल्ट देखने के बाद उनके माता-पिता के पैरों तले जमीन खिंसक गई. छात्रों के माता-पिता बेहद गुस्से में हैं.
परिवार वालों ने लगाया यह आरोप
छात्रों के घरवाले पूरे स्कूल स्टाफ के खिलाफ अनियमतता की शिकायत कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इनका आरोप है कि इस बार टेमला एग्जाम सेंटर में इस साल सख्ती से नकल नहीं हो सकी, जिस वजह से कोई भी छात्र पास नहीं हो सका. वहीं, इल्जामों के बीच स्कूल के प्रिसिंपल का बयान सामने आया है. प्रिसिंपल के मुताबिक, ऐसे परिणाम क्यों आया है, इसकी जांच की जा रही है.
शिक्षा विभाग ने दिए जांच के आदेश
वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने भी परीक्षा परिणामों में जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही कहा कि इस शून्य परिणाम के पीछे जो भी कारण है, उसकी जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी. सरकार की ओर से हतर शिक्षा के लिए मलफा गांव में करोड़ों का नया स्कूल भवन बनवाया गया है.जब प्रतिनिधि अपने टीम सहित मल्फा पहुंचे तो उन्हें स्कूल की किसी भी क्लास में कोई छात्र नजर नहीं आया.
रिपोर्ट- योगेश चोयाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘सिर्फ एक हफ्ता…’ चेतेश्वर पुजारा ने रिटायरमेंट पर किया खुलासा, इस वजह से… – भारत संपर्क| Bihar SHS Laboratory Technician Vacancy 2025: बिहार में लैब टेक्नीशियन के 1075…| रायगढ़ की डॉ. मनीषा त्रिपाठी कलिंगा यूनिवर्सिटी में सम्मानित – भारत संपर्क न्यूज़ …| खुदकुशी के इरादे से युवक ने अरपा नदी में लगाई छलांग, तो वहीं…- भारत संपर्क| Viral Video: बारात में बैटमैन की गाड़ी लेकर पहुंचा दूल्हा, एंट्री देख हिल गए घराती और…