भागलपुर: हंसते गाते शादी में जा रहे थे… कार पर पलटा ओवरलोडेड ट्रक, 6 की…

0
भागलपुर: हंसते गाते शादी में जा रहे थे… कार पर पलटा ओवरलोडेड ट्रक, 6 की…
भागलपुर: हंसते-गाते शादी में जा रहे थे... कार पर पलटा ओवरलोडेड ट्रक, 6 की मौत

बिहार में बारातियों की कार का एक्सीडेंट

बिहार के भागलपुर में सड़क हादसा हुआ है. यहां बारातियों से भरी एक गाड़ी पर हाइवा ट्रक पलट गया. हादसे में 6 लोगों की मौत हुई है. वहीं, तीन लोग घायल हैं. मृतकों में एक 10 साल का बच्चा भी है. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है.

मुंगेर जिले के गोरिया टोला के रहने वाले मोहित की शादी श्रीमतपुर गांव में रहने वाली लवली के साथ तय हुई थी.इसी क्रम में बीती रात मोहित की बारात गोरिया टीला से श्रीमतपुर गांव जा रही थी. इस दौरान बारात में परिवार के कुछ लोग एक स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर हंसते -गाते जा रहे थे.

पलटा ट्रक

यह गाड़ी घोघा से कहलांव के रास्ते में थी. वहीं, कहलगांव की ओर से एक छर्री लदा हाइवा ट्रक दूसरी सड़क से जा रहा था. जानकारी के मुताबिक, यह ओवरलोड ट्रक दूसरी सड़क पर जा रही स्कार्पियों गाड़ी पर पलट गया, जिससे गाड़ी में मौजूद 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इनमें एक 10 साल का बच्चा भी शामिल था. वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

ये भी पढ़ें

मौके पर पहुंची पुलिस

घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई, जिसे सुन वहां स्थानीय लोग आ पहुंचे. लोगों ने पुलिस को कॉल कर मामले की सूचना दी. वहीं, जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और स्थानीय लोगों की मदद से करीब 2 घंटों की मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है.मृतकों में मुंगेर के संचित कुमार, अभिषेक कुमार, सत्यम मण्डल, पंकज कुमार सिंह, मुर्शिदाबाद के अमित दास और बंगाल 24 परगना के पोरिमल दास शामिल हैं.

इस दौरान हादसे में घायल अनूप लाल ने बताया कि उनकी कार पर एक हाइवा ट्रक आकर पलट गया था,जिस वजह से यह दर्दनाक हादसा हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय क्रेडा के नवनियुक्त अध्यक्ष…- भारत संपर्क| छा गए दिलजीत दोसांझ…हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ से कराया भांगड़ा, जमकर नाचे दोनों,… – भारत संपर्क| *Big breaking jashpur:- सरपंच की बेटी का घर से कुछ ही दुरी पर इस हाल में…- भारत संपर्क| रेप के आरोपी से सीखी बॉलिंग, अब IPL 2025 में कहर बरपा रहा दिल्ली कैपिटल्स क… – भारत संपर्क| भारत की वजह से ChatGPT को हुआ फायदा, Ghibli ने बनाया रिकॉर्ड – भारत संपर्क