तरक्की के इस मोर्चे पर सरकार को लगा झटका, मार्च में इतनी कम…- भारत संपर्क

0
तरक्की के इस मोर्चे पर सरकार को लगा झटका, मार्च में इतनी कम…- भारत संपर्क

कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मिनिस्ट्री ने मंगलवार को कहा कि भारत में आठ प्रमुख क्षेत्रों की विकास दर मार्च में वार्षिक आधार पर 5.2 प्रतिशत बढ़ी है. फरवरी 2024 में इंडेक्स 7.1 प्रतिशत और जनवरी 2024 में 4.1 प्रतिशत बढ़ा था. इस बीच, मार्च 2023 में यह 4.2 प्रतिशत रहा. सरकार ने कहा कि मार्च 2024 में सीमेंट, कोयला, बिजली, नेचुरल गैस, इस्पात और कच्चे तेल के उत्पादन में सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई है.

अलग-अलग सेक्टर का ये है हाल

कोयला क्षेत्र का उत्पादन 8.7 प्रतिशत घट गया, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 11.7 प्रतिशत था. इसी तरह कच्चे तेल में साल-दर-साल के आधार पर 2.7 फीसदी की गिरावट के मुकाबले 2 फीसदी की वृद्धि देखी गई है. फरवरी 2024 में कोयला सेक्टर और कच्चे तेल का उत्पादन में क्रमशः 11.6 और 7.9 प्रतिशत तेजी दर्ज की गई थी. जबकि मार्च 2024 में प्राकृतिक गैस में 6.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो मार्च 2023 में 2.7 प्रतिशत थी, रिफाइनरी उत्पादों में पिछले साल 1.5 प्रतिशत से घटकर पिछले महीने में 0.3 प्रतिशत हो गई. यहां तक कि उर्वरक क्षेत्र में भी पिछले महीने 1.3 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि एक साल पहले की अवधि में इसमें 9.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी. सीमेंट और बिजली क्षेत्रों में क्रमशः 0.2 और 1.6 प्रतिशत की गिरावट से 10.6 प्रतिशत और 8 प्रतिशत की वृद्धि हुई.

इंडस्ट्री इंडेक्स का ये है हाल

हालांकि, इस्पात के सेक्टर में मार्च 2024 में 5.5 प्रतिशत की गिरावट आई, जो मार्च 2023 में 12.1 प्रतिशत थी. आठ प्रमुख उद्योगों (ICI) का इंडेक्स आठ प्रमुख उद्योगों अर्थात् सीमेंट, कोयला, कच्चे तेल के उत्पादन के संयुक्त और व्यक्तिगत प्रदर्शन को मापता है. बिजली, उर्वरक, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद और इस्पात में ही तेजी देखी गई. बता दें कि आईआईपी में शामिल वस्तुओं का भार 40.27 प्रतिशत इन उद्योगों से आता है. बता दें कि तेल कंपनी इंडियन ऑयल का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी एवं अंतिम तिमाही में कंपनी का रेवन्यू घटकर 2.21 लाख करोड़ रुपए रहा जबकि एक साल पहले की समान अवधि में उसने 2.28 लाख करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया था.

ये भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘सिर्फ एक हफ्ता…’ चेतेश्वर पुजारा ने रिटायरमेंट पर किया खुलासा, इस वजह से… – भारत संपर्क| Bihar SHS Laboratory Technician Vacancy 2025: बिहार में लैब टेक्नीशियन के 1075…| रायगढ़ की डॉ. मनीषा त्रिपाठी कलिंगा यूनिवर्सिटी में सम्मानित – भारत संपर्क न्यूज़ …| खुदकुशी के इरादे से युवक ने अरपा नदी में लगाई छलांग, तो वहीं…- भारत संपर्क| Viral Video: बारात में बैटमैन की गाड़ी लेकर पहुंचा दूल्हा, एंट्री देख हिल गए घराती और…