Israel pm benjamin netanyahu on rafah and hostage deal | नहीं करेंगे समझौते का… – भारत संपर्क

0
Israel pm benjamin netanyahu on rafah and hostage deal | नहीं करेंगे समझौते का… – भारत संपर्क
नहीं करेंगे समझौते का इंतजार, रफा में घुसेंगे... बोले बेंजामिन नेतन्याहू

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को कहा कि इजराइल रफा में आक्रमण शुरू करने के लिए बंधको के समझौते का इंतजार नहीं करेगा. नेतन्याहू ने एक बयान में कहा कि हम अपने सभी उद्देश्यों को प्राप्त करने से पहले युद्ध रोक देंगे, ये कोई सवाल ही नहीं बनता. हालांकि फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास का कहना है कि अमेरिका ही एकमात्र देश है जो इजराइल को इस अपराध को करने से रोकने में सक्षम है.

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहूकी ये घोषणा ऐसे समय में आई है, जब गाजा में सीजफायर के समझौते पर इजराइल और हमास से दुनिया उम्मीद लगा रही है. हालांकि मिस्र, कतर और अमेरिका ने दोनों पक्षों को सहमत कराने के लिए कई बार कोशिश की है लेकिन बेंजामिन के इस बयान से लगता है वो सीजफायर के मूड में नही हैं.

अमेरिका पर भरोसा

हमास की बात करें तो उसका कहना है कि वह बड़ी संख्या में फिलिस्तीनी कैदियों के लिए कई बंधकों की रिहाई और 40 दिनों के सीजफायर की योजना तैयार कर रहा है. फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने रफा पर हमला न करने के लिए अमेरिका पर भरोसा जताया हैं. उनका मानना है कि अमेरिका इजराइल को समझा सकता है और सीजफायर या फिर युद्ध रोकने में एक बड़ी भूमिका निभा सकता है.

ये भी पढ़ें

हमले से डर रहा फिलिस्तीन

इस मामले को लेकर अब्बास ने कहा कि हम संयुक्त राज्य अमेरिका से अपील करते हैं कि वह इजराइल से रफा ऑपरेशन को रोकने के लिए कहे, क्योंकि अमेरिका ही एकमात्र देश है जो इजराइल को इस अपराध को करने से रोकने में सक्षम है.” आगे उन्होंने कहा अगर इजराइल रफा पर हमला करता है तो सभी लोग यहां से भागने के लिए मजबूर हो जाएंगे.

पीछे हटने को राजी नहीं इजराइल

इजराइली अधिकारियों ने स्थायी शांति बहाल करने के उद्देश्य से बातचीत में शामिल होने की इच्छा का संकेत दिया था. हमास ने कहा है कि स्थायी युद्धविराम और इजराइल की पूर्ण वापसी किसी भी समझौते के लिए कुछ जरूरी शर्तें हैं. हालांकि इसके विपरीत, इजराइल ने हमास के खत्म होने तक गाजा में अपना अभियान जारी रखने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 साल में 25 हिट फिल्में देने वाला अकेला सुपरस्टार, अक्षय-अजय ने इनकी फिल्मों के… – भारत संपर्क| केमिकल वाली सब्जियां हैं नुकसानदायक, गर्मी में घर के गमले में उगाएं ये वेजिटेबल| साई सुदर्शन की कामयाबी का राज़ आया सामने, ऑस्ट्रेलिया की इस लैब में जाने के… – भारत संपर्क| 2025 में Apple मचाएगा धमाल, iPhone नहीं ये नए प्रोडक्ट्स भी होंगे लॉन्च! – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, जशपुर जिले के दोकड़ा में…- भारत संपर्क