धूमधाम से मनाया गया गुरु अर्जन देव का प्रकाश पर्व, दयालबंद…- भारत संपर्क

0
धूमधाम से मनाया गया गुरु अर्जन देव का प्रकाश पर्व, दयालबंद…- भारत संपर्क

धन धन श्री गुरु अर्जुन देव जी का पावन प्रकाश पर्व भी बहुत श्रध्दा एवम उत्साह के साथ गुरुद्वारा दयालबंद बिलासपुर मे मनाया गया धन धन श्री गुरु अर्जुन देव जी का पावन प्रकाश पर्व पर सुबह का विशेष दीवान 7:00 बजे से 9:15 तक एवम शाम का विशेष दीवान 7:00 बजे से 9:15 तक उपरंत समुह साध संगत मे गुरु का अटूट लंगर वरताया गया ।

धन धन श्री गुरु अर्जुन देव जी का पावन प्रकाश पर्व पर दोनो विशेष दीवान मे वाहेगुरु वाहेगुरु बोले सो निहाल सश्रीअकाल के जयकारे की गूंज के साथ पाउंटा साहेब से पधारे जत्था भाई साहब भाई अर्जुन सिंह जी परवान हुजुरी रागी जत्था गुरूसिंघ दयालबंद भाई जगजीत सिंह जी और ज्ञानी मान सिंह बडला हेड ग्रंथी गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ दयालबंद हाजिरी भरी ।

गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ दयालबंद की प्रबंधक कमेटी ने समुह साध संगत और समाज की विभिन्न समिति के सहयोग के साथ प्रकाश पूरब मनाया कार्यक्रम मे समाज की समुह साध संगत अपने परिवार बच्चो के साथ बढ चढ कर पहुंचे ।

कार्यक्रम उपरंत समुह साध संगत मे गुरु का अटूट लंगर वरताया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने मे गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ दयालबंद कमेटी के साथ पंजाबी युवा समिति पंजाबी सेवा समिति खालसा सेवा समिति आदर्श पंजाबी महिला संस्था स्त्री सत्संग समिति श्री सुखमनी सर्कल पंथ प्रचार समिति अकाल पूरख की फौज एव अन्य सभी समिति का विशेष सहयोग रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

झूठा केस लगा दूंगी… पत्नी ने धमकाया, दुखी होकर पति ने वीडियो बनाया फिर लग… – भारत संपर्क| दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार तक बरसेंगे बादल, पहाड़ों पर मानसून ने मचाई आफत;…| ChatGPT परोस रहा खतरनाक लिंक्स, एक क्लिक में आप गंवा सकते हैं अपना सबकुछ – भारत संपर्क| ईरान को मुहर्रम की 10वीं तारीख का इंतजार, अबकी बार इजराइल पर होगा प्रहार – भारत संपर्क| युक्तियुक्तकरण बना शिक्षा सुधार की नींव: अब हर छात्र को मिल रहा विषय विशेषज्ञ शिक्षक – भारत संपर्क न्यूज़ …