प्रतापपुर के पूर्व विधायक डॉक्टर प्रेम साय टेकाम के काफिले…- भारत संपर्क

नीतू
सूरजपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है,
जहाँ प्रतापपुर पूर्व विधायक व छ ग के शिक्षा मंत्री डॉ प्रेम साय टेकाम प्रतापपुर से अंबिकापुर के लिए निकले थे रात के लगभग बारह बजे जैसे ही बंसी पुर ईट भट्टा के पास पहुंचा पथराव शुरू हो गई, उस समय वाहन मे पूर्व मंत्री, उनका वाहन चालक बसंत विश्वास व अंग रक्षक देवसाय मौजूद रहे,
गनीमत रहा की इस हमले मे वह बाल बाल बच गए,
जबकि वाहन क्रमांक सीजी 16सीएम 0585 का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया है,
घटना के संबंध मे पूर्व मंत्री ने थाने मे लिखित आवेदन दिया है, जिसकी जांच भटगांव पुलिस द्वारा किया जा रहा है,
यह घटना ग्राम बंशी पुर के ईट भट्टा के पास लगभग बारह बजे रात्रि हुई है,, गाड़ी के शीशे फूटे है, बाक़ी सभी सुरक्षित बताए जा रहे, है l