स्वीडन में कुरान के खिलाफ नहीं थम रहा विरोध, फिर जलाने की परमिशन मांगी गई | before… – भारत संपर्क

0
स्वीडन में कुरान के खिलाफ नहीं थम रहा विरोध, फिर जलाने की परमिशन मांगी गई | before… – भारत संपर्क
स्वीडन में कुरान के खिलाफ नहीं थम रहा विरोध, फिर जलाने की परमिशन मांगी गई

इस्लामोफोबिया के खिलाफ प्रदर्शन करती एक महीला

स्वीडन अक्सर इस्लाम विरोधी गतिविधियों के चलते खबरों में रहता है. स्वीडन में कई बार फ्रीडम ऑफ स्पीच के नाम पर पवित्र कुरान को जलाया जा चुका है. यहां कानून ऐसा करने की आजादी भी है. जिसके चलते मुस्लिम वर्ल्ड में स्वीडिश सरकार के खिलाफ गुस्सा देखने मिलता रहता है. एक इराकी शरणार्थी और कट्टरपंथी ईसाई शख्स ने इसी हफ्ते होने जा रहे यूरोविज़न सांग कंटेस्ट से पहले स्वीडन में कुरान जलाने की बात कही है.

ब्रिटिश अखबार ‘द डेली मेल’ की रिपोर्ट में कहा गया है कि स्वीडन में इस्लाम को बैन करने की मांग करने वाले स्वीडिश नागरिकता हासिल कर चुके इराकी शरणार्थी सलवान नजम और कट्टरपंथी ईसाई जेड सैंडबर्ग ने इस्लाम धर्म की पवित्र किताब जलाने के लिए प्रशासन से इजाजत मांगी है. खबर के मुताबिक, माल्मो शहर की पुलिस से 7 मई से शुरू होने वाले यूरोविज़न से पहले कुराने जलाने की परमिशन मांगी गई है.

पहले भी जलाया जा चुका है कुरान

स्वीडन में कानून के हिसाब से कुरान जलाना कोई अपराध नहीं है. पिछले साल इराकी सलवान मोमिका ने स्वीडिश अधिकारियों से इजाजत मिलने के बाद सार्वजनिक रूप से एक से ज्यादा मौकों पर कुरान को जलाया था. माल्मो पुलिस ने कहा है कि हमें कुरान जलाने की परमिशन के लिए अनुरोध मिला है और हम परमिशन देने पर अभी विचार कर रहे हैं.

माल्मो में करीब 3.50 लाख लोग रहते हैं और यहां कि करीब 50 हजार आबादी मुस्लिम है. 11 मई तक चलने वाली यूरोविजन में शामिल होने वाले देशों में इजराइल भी शामिल है. माल्मो पुलिस ने ये जानकारी भी दी है कि कुरान जलाने के साथ-साथ प्रो-फिलिस्तीन और प्रो-इजराइल प्रदर्शन को लेकर भी करीब 10 से ज्यादा अनुरोध उनके पास आए हैं.

गाजा हमलों के विरोध में स्वीडन में होने वाले यूरोविजन से इजराइल को बाहर रखने की मांग भी की गई थी. लेकिन आयोजन करने वाले यूरोपीय ब्रॉडकास्टिंग यूनियन ने इस मांग को खारिज कर दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

43 साल की अंगूरी भाभी का फैशन है कमाल, ग्लैमरस अंदाज जीत लेगा दिल| बिलासपुर पुलिस का ‘प्रहार’, तलवार लहराने वाला गिरफ्तार,…- भारत संपर्क| 2 शहर-2 स्कूल और दो छात्रों की हत्या… आरोपी नाबालिगों का क्या होगा, क्या … – भारत संपर्क| खिड़की-दरवाजे का पुल… हॉस्टल में छात्रों ने बनाया, कहा- कमरे तक भरा पानी,…| श्रमिक पंजीयन के लिए 30 रूपए शुल्क निर्धारित, ज्यादा मांगने…- भारत संपर्क