सड़क से गुजरने वाले वाहनों पर पथराव करने वाला सनकी पकड़ाया- भारत संपर्क

0
सड़क से गुजरने वाले वाहनों पर पथराव करने वाला सनकी पकड़ाया- भारत संपर्क




सड़क से गुजरने वाले वाहनों पर पथराव करने वाला सनकी पकड़ाया – S Bharat News























दुनिया में अजीबोगरीब लोगों की कोई कमी नहीं है। चपोरा में रहने वाले राजू जायसवाल को सड़क से गुजरने वाले वाहनों पर पत्थर बरसाने की अजीब सी लत थी। वह लोगों को परेशान करने के लिए ऐसा किया करता था। पुलिस को काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि चपोरा में रोड से गुजरने के दौरान कोई व्यक्ति वाहनों पर पथराव करता है । पुलिस ने निगरानी की तो रात में चपोरा बस स्टैंड के पास एक व्यक्ति को अंधेरे में वाहनों पर पथराव करते पाया। घेराबंदी कर पुलिस ने 50 वर्षीय राजू जायसवाल को पकड़ा तो उसने माना कि वह मजे के लिए आने जाने वाले वाहनों पर पथराव किया करता था, हालांकि उसकी उम्र ऐसी हरकते करने की रह नहीं गयी है , लिहाजा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रायगढ़ के जंगल में मादा हाथी ने दिया बेबी एलिफेंट को जन्म, ड्रोन से हो रही निगरानी – भारत संपर्क न्यूज़ …| चिंगराजपारा में चाकू से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, दो…- भारत संपर्क| कोर्ट के एक फैसले से बच गए ट्रंप के 50 करोड़ डॉलर, इस केस में लगा था तगड़ा जुर्माना – भारत संपर्क| माणिक विश्वकर्मा बने हिंदी सलाहकार समिति के राष्ट्रीय सदस्य,…- भारत संपर्क| Scholarship: थाईलैंड से स्कॉलरशिप में करें पढ़ाई, ट्यूशन फीस होगी माफ… फ्री…