इस देश में खाली पड़े हैं 90 लाख से ज्यादा घर लेकिन कोई रहने वाला नहीं, आखिर क्या है… – भारत संपर्क

0
इस देश में खाली पड़े हैं 90 लाख से ज्यादा घर लेकिन कोई रहने वाला नहीं, आखिर क्या है… – भारत संपर्क
इस देश में खाली पड़े हैं 90 लाख से ज्यादा घर लेकिन कोई रहने वाला नहीं, आखिर क्या है वजह?

जापान में बढ़ते आकीया घर/Zenbird

भारत में जनसंख्या लगातार बढ़ रही है और संसाधनों की कमी होती जा रही है. भारत में घर बनाने के लिए जगह कम पड़ती जा रही है, लेकिन हर देश के साथ ऐसा नहीं है. कुछ देश ऐसे भी हैं जो अपनी घटती जनसंख्या से परेशान हैं. जापान की लगातार घटती जनसंख्या उसके लिए बड़ी समस्या बनती जा रही है. जनसंख्या की कमी के कारण यहां अकीया घरों की तादाद बढ़ती जा रही है.

सरकारी आंकड़ों से पता चला है कि अक्टूबर 2023 तक खाली घरों की संख्या 2018 में पिछले सर्वे के बाद से आधे मिलियन से ज्यादा हो गई है. जापान में खाली घरों को अकिया के नाम से जाना जाता है. इसके पीछे की बड़ी वजह आबादी के घटने के साथ-साथ ग्रामीड़ आबादी का शहरों में शिफ्ट होना है.

क्यों खाली पड़े हैं घर?

जापान में अकीया हाउस तेजी बढ़ते जा रहे हैं. इनमे ज्यादातर घर पुराने जमाने के हैं और खंडहर भी हो गए हैं, क्योंकि इनके मालिक घरो को छोड़कर दूसरे शहरों में शिफ्ट हो गए है. यहां तक की घरों के मालिक इनकी मरम्मत कराने या इनको ध्वस्त करने में भी असमर्थ या अनिच्छुक हैं. बता दें कि ये समस्या सिर्फ गांवों में ही नहीं बल्कि शहरों में भी है.

क्या कहते हैं आकड़े?

जापान में खाली घरों की कुल संख्या सभी घरों की लगभग 14 फीसदी है. नोमुरा रिसर्च इंस्टीट्यूट के मुताबिक देश में लगभग 11 मिलियन घर अकीया हाउस हैं और यें संख्या एक दशक में 30 फीसद से ज्यादा हो सकती है.

खाली रखना है टैक्स बचाने का तरीका

सर्वे में 4.4 मिलियन घरों को किराय के लिए उपलब्ध दिखाया गया है. लेकिन ये सभी घर लंबे समय से खाली हैं और किराय पर भी नहीं उठ पाए हैं. ऐसे ज्यादातर घर मुख्य आबादी से दूर हैं. सर्वे में 3.8 मिलियन घरों को स्टेटस अज्ञात दिखाया गया है और 9 मिलियन में से महज 330,000 बिक्री के लिए हैं. जापान के कानून के हिसाब खाली जगह की तुलना में इमारतों वाली जगहों का टेक्स कम होता है. जिसकी वजह से पुराने घरों को गिराने के मतलब ज्यादा टेक्स देना हो जाता हैं.

विदेशी लोगों को हो रहा फायदा

इन खाली घरों के बढ़ने से विदेश से जापान काम या घूमने आने वाले लोगों को फायदा हो रहा है. अकीया घर यहां घूमने आने पर्यटकों और विदेशी कर्मचारियों के लिए एक सस्ता किराए का विकल्प बन रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘दो भाई, दोनों तबाही’… सैमसन ब्रदर्स ने दिखाया फील्डिंग का जलवा, मिलकर कि… – भारत संपर्क| Ajay Devgn Alia Bhatt Film: अजय देवगन-आलिया भट्ट की वो फिल्म, जिसने 1300 करोड़… – भारत संपर्क| रायगढ़ के जंगल में मादा हाथी ने दिया बेबी एलिफेंट को जन्म, ड्रोन से हो रही निगरानी – भारत संपर्क न्यूज़ …| चिंगराजपारा में चाकू से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, दो…- भारत संपर्क| कोर्ट के एक फैसले से बच गए ट्रंप के 50 करोड़ डॉलर, इस केस में लगा था तगड़ा जुर्माना – भारत संपर्क