केवी में एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम का हुआ आयोजन- भारत संपर्क

0

केवी में एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम का हुआ आयोजन

कोरबा। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी कोरबा में एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत एक दूसरे की संस्कृति, खानपान, रहन सहन को समझने के उद्देश्य से, राज्य, संघ राज्य क्षेत्र की जोड़ी की अवधारणा के माध्यम से विभिन्न राज्यों, संघ राज्य क्षेत्रों के लोगों के बीच बातचीत और आपसी समझ को बढ़ावा देना है। राज्य भाषा सीखने, संस्कृति, परंपराओं और संगीत, पर्यटन और भोजन, खेल और सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने आदि के क्षेत्रों में एक सतत और संरचित सांस्कृतिक संबंध को बढ़ावा देने के लिए एक दूसरे की गतिविधियों का आयोजन करते हैं। इसी तारतम्य में गुजरात (केवी ओएनजीसी चांदखेड़ा) पर जोड़ीदार राज्य के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का आयोजन केन्द्रीय विद्यालय एनटीपीसी में आयोजित की गई, जिसमें दोनों स्कूलों से कक्षा 6वी से 12 वी तक के 60 छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम का आरंभ विद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार साहू ने अपने स्वागत उद्बोधन से करते हुए कहा, कि आज हमारी संस्कृति और विरासत को संजो कर रखने की जरूरत है, नई पीढ़ी को यह बतलाना है कि, हमने इतने महान देश में जन्म लियाऔर अनेकता में एकता यही हमारी विशेषता एक भारत श्रेष्ठ भारत की मूल धारणा को परिलक्षित करता है,हमें एक दूसरे को समझना होगा तभी हम देश को,समाज को आगे ले जाने में अपना योगदान दे सकते हैं।और इसमें बच्चों ने अपनी अपनी प्रस्तुति दी। इसी कड़ी में कक्षा 12 वीं के छात्र भव्य देवांगन ने एक प्रसिद्ध गुजराती गीत गोरी राधा ने काढों कान की सुमधुर प्रस्तुति से सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। 11वीं के छात्र स्वास्तिक गौतम ने बांसुरी की धुन संदेशे आते हैं की प्रस्तुत किया। कुमुद चौहान ने राजा रामनी तलावड़ी पाड़ी की सुंदर प्रस्तुति से वाह वाही लूटी। कार्यक्रम का सफल संचालन 12वीं के छात्र अक्षय पाठक ने किया। विद्यालय के सामाजिक विज्ञान के शिक्षक लखन राम, अमित धिरते और संगीत शिक्षक अशोक देवांगन के मार्गदर्शन में कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक श्रीमती अर्चना खरे,श्रीमती संगीता रानी दास की उपस्थित रहीं। अंत में आभार प्रदर्शन अमित धीरते ने किया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रायगढ़ के जंगल में मादा हाथी ने दिया बेबी एलिफेंट को जन्म, ड्रोन से हो रही निगरानी – भारत संपर्क न्यूज़ …| चिंगराजपारा में चाकू से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, दो…- भारत संपर्क| कोर्ट के एक फैसले से बच गए ट्रंप के 50 करोड़ डॉलर, इस केस में लगा था तगड़ा जुर्माना – भारत संपर्क| माणिक विश्वकर्मा बने हिंदी सलाहकार समिति के राष्ट्रीय सदस्य,…- भारत संपर्क| Scholarship: थाईलैंड से स्कॉलरशिप में करें पढ़ाई, ट्यूशन फीस होगी माफ… फ्री…