*मोदी की गारंटी के सामने नहीं टिकेगा कांग्रेस का झूठा वादा, डीडीसी सालिक…- भारत संपर्क

0
*मोदी की गारंटी के सामने नहीं टिकेगा कांग्रेस का झूठा वादा, डीडीसी सालिक…- भारत संपर्क

जशपुरनगर। जिला पंचायत सदस्य व प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा अजजा मोर्चा सालिक साय रायगढ़ लोक सभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया के पक्ष में पूरी शिद्दत से चुनाव प्रचार में भिड़े हुए हैं। उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र में महालक्ष्मी न्याय योजना लागू करने के वादे पर चुटकी ली है। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी के सामने कांग्रेस का यह झूठा वादा नहीं टिकने वाला है। इस चुनाव में तो कांग्रेस की जीत की ही कोई गारंटी नहीं है तो उनके झूठे वादे पर क्या बात की जाए।
गौरतलब है कि प्रदेश में तीन चरणों में से दो चरण का मतदान पूर्ण हो चुका है तथा अंतिम तीसरा चरण का मतदान होने में महज अब चार दिन ही शेष रह गए हैं। जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, चुनावी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। चुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों में भी आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने गरीब परिवार की एक महिला को महालक्ष्मी न्याय योजना के नाम पर प्रतिमाह 08 हजार 333 रूपये देने की वादा पर भाजपा नेता सालिक साय ने कहा है कि ये सब झूठी कांग्रेस का झूठा वादा है। उन्होंने बताया कि ये वही कांग्रेस पार्टी है जिसने विधानसभा चुनाव 2018 के समय अपनी जनघोषणा पत्र में गंगाजल की कसम खाकर उल्लेख किया था कि सरकार गठन के बाद 10 दिन के भीतर महिलाओं को प्रतिमाह 500 रूपए देंगे परन्तु भूपेश बघेल की सरकार बनने के पश्चात् पांच साल की अपनी सरकार में महिलाओं को एक रूपया भी नहीं दिया बल्कि उल्टे रेडी टू ईट चलाने वाली महिलाओं का हक छीन लिया गया। श्री साय ने बताया कि नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने महिलाओं की आत्मसम्मान एवं उत्थान हेतु बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री मातृ वंदना, महिला समृध्दि, सुकन्या समृध्दि, मुद्रा लोन,सिलाई मशीन,महिला कोइर जैसे अनगिनत कल्याणकारी योजनाएं चलाया है जिससे महिलाओं को सशक्त और आर्थिक रूप से मजबूत होने में काफी मददगार साबित हुई है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय बनवाकर महिलाओं की लाज बचाने की बात हो या उज्जवला योजना से गैस सिलेण्डर उपलब्ध कराकर धुएं से मुक्ति दिलाने की बात हो,कोरोना के संकट के दौरान महिलाओं के जन-धन खाते में सहायता राशि पहुंचाने की बात हो या फिर महिला आरक्षण विधेयक लागू करके संसद में महिलाओं की भागीदारी बढ़ने की बात हो, मोदी जी ने महिलाओं के हित को हमेशा ध्यान में रखकर अभिनव पहल किया है।
*कांग्रेस पर नहीं,मोदी की गारंटी पर भरोसा*
सालिक साय ने कहा कि कांग्रेस ने पिछले विधानसभा चुनाव में भी बड़े बड़े वादे किए थे, पर उन्हें जनता ने सिरे से नकारकर कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर दिया था। असल में जनता कांग्रेस के द्वारा किए जाने वाले झूठे वादों की सच्चाई जान चुकी है और अब वह उनके झांसे में आने वाली नहीं है। जनता को कांग्रेस पर नहीं मोदी की गारंटी पर पूरा भरोसा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘दो भाई, दोनों तबाही’… सैमसन ब्रदर्स ने दिखाया फील्डिंग का जलवा, मिलकर कि… – भारत संपर्क| Ajay Devgn Alia Bhatt Film: अजय देवगन-आलिया भट्ट की वो फिल्म, जिसने 1300 करोड़… – भारत संपर्क| रायगढ़ के जंगल में मादा हाथी ने दिया बेबी एलिफेंट को जन्म, ड्रोन से हो रही निगरानी – भारत संपर्क न्यूज़ …| चिंगराजपारा में चाकू से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, दो…- भारत संपर्क| कोर्ट के एक फैसले से बच गए ट्रंप के 50 करोड़ डॉलर, इस केस में लगा था तगड़ा जुर्माना – भारत संपर्क