VIDEO: IPL 2024 में बेईमानी की सारी हदें टूटी, तीसरे अंपायर ने आउट बल्लेबाज… – भारत संपर्क

0
VIDEO: IPL 2024 में बेईमानी की सारी हदें टूटी, तीसरे अंपायर ने आउट बल्लेबाज… – भारत संपर्क

ट्रेविस हेड को रन आउट नहीं देने पर बवाल (फोटो-पीटीआई)
आईपीएल 2024 में अंपायरों के फैसलों पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. हर मैच में कुछ ना कुछ ऐसा हो रहा है जिसके बाद तीसरे अंपायर के खिलाफ बयानबाजियां हो रही हैं. सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मुकाबले में भी ऐसा ही हुआ. हैदराबाद की पारी के दौरान 15वें ओवर में कुछ ऐसा हुआ जिसे देख दुनिया हैरान रह गई. 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर हैदराबाद के बल्लेबाज ट्रेविस हेड रन आउट हो गए थे लेकिन थर्ड अंपायर ने उन्हें नॉट आउट दे दिया.
ट्रेविस हेड को नॉट आउट क्यों दिया?
ट्रेविस हेड ने 15वें ओवर में शॉट खेलने की कोशिश की गेंद मिस हो गई. इसके बाद विकेट के पीछे से संजू सैमसन ने गेंद विकेट पर दे मारी. जब गेंद विकेट पर लगी तो उस वक्त हेड का बल्ला हवा में था. राजस्थान के खिलाड़ी जश्न मनाने लगे लेकिन फिर तीसरे अंपायर ने उन्हें नॉट आउट करार दिया. तीसरे अंपायर के मुताबिक जब गेंद ने बेल्स उड़ाई तो उस वक्त हेड का बल्ला क्रीज पर पहुंच चुका था लेकिन ऐसा नहीं था. यही वजह है कि तीसरे अंपायर के इस फैसले पर सभी ने सवाल खड़े किए. इरफान पठान ने तो ट्वीट कर इस फैसले को भयावह बता दिया.

It didn’t matter in the end 🤷♂#SRHvRR #TATAIPL #IPLonJioCinema pic.twitter.com/qdui7WrAVu
— JioCinema (@JioCinema) May 2, 2024

अगली ही गेंद पर आउट हुए हेड
हालांकि तीसरे अंपायर का फैसला पक्ष में आने के बाद भी हेड को कुछ फायदा नहीं हुआ. क्योंकि ये खिलाड़ी अगली ही गेंद पर बोल्ड हो गया. ट्रेविस हेड ने इस मुकाबले में 44 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली. उनके बल्ले से 3 छक्के और 6 चौके निकले. खैर हेड ने तो अच्छी पारी खेली लेकिन इस सीजन में तीसरे अंपायर का प्रदर्शन खास नहीं रहा है. अगर यही गलतियां प्लेऑफ मुकाबलों या फाइनल में हुई तो इसका जिम्मेदार कौन होगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optical Illusion: तस्वीर में छिपे तीसरे जानवर को ढूंढ लिया, तो समझ लीजिए आप हैं नजरों…| प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क| ChatGPT को ‘थैंक्यू’ पड़ रहा महंगा, सैम आल्टमैन ने किया खुलासा – भारत संपर्क| ‘ज्यादा पैसे वालों को हो जाती है दसों बीमारी… योगी के चिकित्सा शिक्षा मंत… – भारत संपर्क