चीन से लौटते ही मस्क की चली चाबुक, 2 अधिकारियों को किया…- भारत संपर्क

0
चीन से लौटते ही मस्क की चली चाबुक, 2 अधिकारियों को किया…- भारत संपर्क

एलन मस्क ने टेस्ला के दो सीनियर अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया है, इसका कारण कंपनी के सेल्स में आई गिरावट बताई जा रही है. इतना ही नहीं एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि कंपनी बड़ी संख्या में छंटनी करने जा रही है. मस्क ने इलेक्ट्रिक व्हीकल बिजनेस के हेड टिनुची और न्यू व्हीकल प्रोग्राम के हेड हो के लिए काम करने वाले उन सभी लोगों को बर्खास्त करने की योजना बनाने को कहा है, जो कंपनी के वर्कलाइन को फॉलो नहीं कर पा रहे हैं. जिसमें सुपरचार्जर समूह में काम करने वाले लगभग 500 कर्मचारियों का नाम शामिल हो सकता है.

क्या कहती है रिपोर्ट?

रिपोर्ट में कहा गया है कि टेस्ला की सार्वजनिक नीति टीम, जिसका नेतृत्व पूर्व कार्यकारी रोहन पटेल कर रहे थे, उसको भी भंग कर दिया जाएगा. उम्मीद है कि इन कार्रवाइयों से यह स्पष्ट हो जाए कि हमें कर्मचारियों की संख्या और लागत में कमी के बारे में पूरी तरह से सख्त होने की जरूरत है. हालांकि कुछ कार्यकारी कर्मचारी इसे गंभीरता से ले रहे हैं, लेकिन अधिकांश अभी भी ऐसा नहीं कर रहे हैं. बता दें कि टेस्ला में 2023 के अंत तक वैश्विक स्तर पर 140,473 कर्मचारी थे.

ये भी पढ़ें

इस वजह से कंपनी ले रही फैसला

हो 2013 में टेस्ला में शामिल हुए थे और सभी नए वाहनों के प्रभारी बनाए जाने से पहले मॉडल एस, 3 और वाई के विकास में एक प्रोग्राम मैनेजर के तौर पर कार्यरत थे, जबकि उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, टिनुची 2018 में एक सीनियर प्रोडक्ट मैनेजर के रूप में शामिल हुए. दो अन्य सीनियर लीडर पटेल और बैटरी टीम प्रमुख ड्रू बैगलिनो को भी इस महीने के शुरुआत में निकालने की जानकारी सामने आई है. जब टेस्ला ने भी अपने 10% से अधिक वर्कफोर्स की छंटनी का आदेश दिया था. तब टेस्ला गिरती बिक्री और कीमत की समस्याओं से जूझ रहा है, जिसके कारण 2020 के बाद पहली बार इसके तिमाही राजस्व में गिरावट आई है, कंपनी ने पिछले सप्ताह रिपोर्ट दी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर कुनकुरी में ऑडिटोरियम भवन निर्माण हेतु…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष 2025 कार्यक्रम के तहत महिला एवं बाल…- भारत संपर्क| धर्म पर एकदम से बदल गई PAK की सोच, मरियम नवाज बोलीं- सबका सम्मान जरूरी – भारत संपर्क| बेडरूम में कभी नहीं रखनी चाहिए ये तीन चीजें, हार्वर्ड के डॉक्टर ने बतायी वजह| रिंकू सिंह चाहे कितने भी तूफानी शतक ठोक दीजिए, दुबई में तो पानी ही पिलाना प… – भारत संपर्क