8 छक्के, 3 चौके…20 साल के नीतीश रेड्डी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मचाई त… – भारत संपर्क

0
8 छक्के, 3 चौके…20 साल के नीतीश रेड्डी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मचाई त… – भारत संपर्क

नीतीश रेड्डी की कमाल बैटिंग (फोटो-पीटीआई)
आईपीएल से भारतीय क्रिकेट को कई सुपरस्टार मिले हैं और इस सीजन भी एक स्टार का उदय हो गया है. बात हो रही है नीतीश रेड्डी की जिन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कमाल की बैटिंग कर सभी का दिल जीत लिया. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 42 गेंदों में नाबाद 76 रनों की पारी खेली. रेड्डी ने अपनी पारी में 8 छक्के और 3 चौके लगाए. रेड्डी की इस पारी के दम पर ही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 200 रनों का बैरियर पार कर सकी. रेड्डी हैदराबाद के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी भी बन चुके हैं.
रेड्डी का तूफान
नीतीश रेड्डी की ये पारी इसलिए खास है क्योंकि उन्होंने जब क्रीज पर कदम रखा तो उस वक्त सनराइजर्स हैदराबाद ने 2 विकेट गंवा दिए थे. हैदराबाद ने सिर्फ 35 रन ही बनाए थे. इसके बाद रेड्डी ने क्रीज पर थोड़ा समय लिया. पहली 10 गेंदों पर वो 5 रन ही बना सके लेकिन इसके बाद उन्होंने स्पिनर्स पर धावा बोल दिया. रेड्डी ने युजवेंद्र चहल और अश्विन जैसे वर्ल्ड क्लास गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. रेड्डी ने अश्विन और चहल दोनों को आड़े हाथों लेते हुए शानदार छक्के लगाए.
रेड्डी ने हेड और क्लासेन के साथ संभाला मोर्चा
बता दें नीतीश रेड्डी ने ट्रेविस हेड के साथ सिर्फ 57 गेंदों में 96 रन जोड़े. जब हेड आउट हो गए तो ये खिलाड़ी क्लासेन के साथ मोर्चा संभाले नजर आया. क्लासेन और रेड्डी ने 32 गेंदों में 70 रनों की अजेय साझेदारी कर हैदराबाद के स्कोर को 201 रनों तक पहुंचाया.
मुसीबत में चलते हैं रेड्डी
बता दें नीतीश रेड्डी ने इससे पहले भी हैदराबाद को मुसीबत से बाहर निकाला है. पंजाब किंग्स के खिलाफ भी हैदराबाद ने 3.4 ओवर में 27 रन गंवा दिए थे और उस मुकाबले में भी नीतीश क्रीज पर जम गए. नीतीश ने उस मुकाबले में 37 गेंदों में 64 रनों की पारी खेली. नीतीश रेड्डी इस टूर्नामेंट में अबतक 6 पारियों में 54.75 की औसत से 219 रन बना चुके हैं. उनका स्ट्राइक रेट भी 154 से ज्यादा का है. नीतीश रेड्डी के बल्ले से इस टूर्नामेंट में 17 छक्के और 10 चौके निकले हैं. 8 छक्के तो उन्होंने राजस्थान के खिलाफ ही मार दिए. साफ है ये खिलाड़ी भविष्य में बड़ा नाम कमा सकता है. सबसे अच्छी बात ये है कि रेड्डी तेज गेंदबाज भी हैं. मतलब अगर इन्हें हार्दिक पंड्या का विकल्प कहा जाए तो गलत नहीं होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optical Illusion: तस्वीर में छिपे तीसरे जानवर को ढूंढ लिया, तो समझ लीजिए आप हैं नजरों…| प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क| ChatGPT को ‘थैंक्यू’ पड़ रहा महंगा, सैम आल्टमैन ने किया खुलासा – भारत संपर्क| ‘ज्यादा पैसे वालों को हो जाती है दसों बीमारी… योगी के चिकित्सा शिक्षा मंत… – भारत संपर्क