IIT मद्रास ने लॉन्च किया MTech in E Mobility कोर्स, जानें कैसे अप्लाई करें | IIT…

0
IIT मद्रास ने लॉन्च किया MTech in E Mobility कोर्स, जानें कैसे अप्लाई करें | IIT…
IIT मद्रास ने लॉन्च किया MTech in E-Mobility कोर्स, जानें कैसे अप्लाई करें

IIT मद्रास ने इंडस्ट्री-ओरियटिंड वेब इनेबल्ड एमटेक इन ई-मोबिलिटी (WEMEM) शुरू कर रहा है.Image Credit source: Iit Madras

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी मद्रास (IIT Madras) कामकाजी पेशेवरों के लिए इंडस्ट्री-ओरियटिंड वेब इनेबल्ड एमटेक इन ई-मोबिलिटी (WEMEM) शुरू कर रहा है. इस कोर्स की खास बात है कि इसमें इंडस्ट्री प्रोफेशनल्स को प्रासंगिक जानकारी मिलेगी. इस एमटेक प्रोग्राम की कल्पना अकादमिक और उद्योग विशेषज्ञों के इनपुट के साथ की गई थी. इंडस्ट्री की जरूरतों के आधार पर इसे लगातार बेहतर किया जाएगा.

WEMEM कोर्स में रजिस्टर कराने की आखिरी तारीख 26 मई 2024 है. इसका बैच सितंबर 2024 से शुरू होगा. प्रोग्राम ब्रोशर को पर देखा जा सकता है. यह कोर्स IIT मद्रास के डिपार्टमेंट ऑफ इंजीनियरिंग डिजाइन द्वारा संचालित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- बीटेक डिग्री वाले युवाओं और डिप्लोमा होल्डर के लिए निकली जाॅब, बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी

WEMEM कोर्स के लिए कैसे अप्लाई करें?

आवेदन करने से पहले, लोगों को सलाह दी जाती है कि वो कोर्स के लिए पात्रता को देख लें. WEMEM कोर्स में वो लोग अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने इंजीनियरिंग में बीटेक/बीई न्यूनतम 6.0 सीजीपीए (10 में से) या 60% के साथ पूरा किया हो. इसके अलावा उम्मीदवार के पास काम करने का कम से कम 2 साल का अनुभव होना चाहिए.

इच्छुक लोग के माध्यम से कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन फीस 3000 रुपए है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 मई है. सिलेक्शन प्रोसेस में एक टेस्ट भी देना होगा, जो 7 जुलाई को आयोजित होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद, वो पैसे वापस नहीं किए जाएंगे.

WEMEM कोर्स का स्ट्रक्चर किस तरह का है?

WEMEM एक डिग्री प्रोग्राम होगा जो आईआईटी मद्रास के सेंटर फॉर आउटरीच एंड डिजिटल एजुकेशन (सीओडीई) के माध्यम से पेश किया जा रहा है.कोर्स के एक साल में 3 टर्म होंगे. सितंबर से दिसंबर से पहला टर्म. जनवरी से अप्रैल तक दूसरा टर्म. मई से अगस्त तक तीसरा टर्म.

पीजी डिप्लोमा – 5 टर्म (93 क्रेडिट)

  • 6 मुख्य पाठ्यक्रम (54 क्रेडिट)
  • 3 इलेक्टिव (27 क्रेडिट)
  • मिनी प्रोजेक्ट (12 क्रेडिट)

एमटेक डिग्री – 7 टर्म (190 क्रेडिट)

  • 6 मुख्य पाठ्यक्रम (54 क्रेडिट)
  • 3 इलेक्टिव (27 क्रेडिट)
  • मिनी प्रोजेक्ट (12 क्रेडिट)
  • लैब कोर्स (12 क्रेडिट)
  • मेन प्रोजेक्ट (85 क्रेडिट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 दिन में पेश करें थानों में बने मंदिरों की लिस्ट… एमपी सरकार को हाई कोर्… – भारत संपर्क| वाराणसी में भी अतुल सुभाष जैसा सुसाइड केस… पत्नी की मनमानी नहीं झेल पाया,… – भारत संपर्क| ‘मंदिर से फैलता है अंधविश्वास और पाखंड’… RJD विधायक फतेह बहादुर का…| गैंगस्टर और स्कैमर्स करते हैं इस ऐप को सबसे ज्यादा पसंद, पुलिस भी नहीं कर पाती… – भारत संपर्क| जाको राखे साइयां…! स्कॉर्पियो से हुई बाइक वाले की जोरदार टक्कर, हुआ ऐसा चमत्कार बच…