इंडिगो ने कर्मचारियों को दिया बंपर तोहफा, मिलेगी 1.5 महीने…- भारत संपर्क

0
इंडिगो ने कर्मचारियों को दिया बंपर तोहफा, मिलेगी 1.5 महीने…- भारत संपर्क

भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने अपने कर्मचारियों के लिए एक शानदार बोनस देने की घोषणा की है. कंपनी ने कर्मचारियों को भेजे एक मेल में इसकी जानकारी दी है. एयरलाइन कंपनी ने 1.5 महीने की सैलरी को एकमुश्त बोनस के तौर पर देने का ऐलान किया है, साथ में मेल में एक इमोशनल मेल भी लिखा है.

कंपनी ने मेल के माध्यम से कहा है कि हम एक अशांत समय से गुज़रे हैं, पहले कोविड-19 था और फिर उसके बाद कंपनी की रिकवरी में हुई परेशानी. दोनों समय में हर किसी के लिए अपनी-अपनी चुनौतियाँ हैं. कोविड के दौरान हुए नुकसान का कंपनी पर बहुत महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ा था, जिससे पिछले वर्षों के मुनाफे पर पानी फिर गया.

इतने हजार लोग करते हैं काम

2022-2023 के लिए एयरलाइन की लेटेस्ट वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, इंडिगो की कुल कर्मचारियों की संख्या 32,407 कर्मचारी थी. एयरलाइन ने मेल में कहा कि हमने साल 2022 की दूसरी छमाही में रिकवरी के लिए अपना रास्ता शुरू किया और तब से हमने ठोस और मजबूत प्रदर्शन किया है. हालिया वाइड-बॉडी एयरक्राफ्ट ऑर्डर एक मजबूत भविष्य को दर्शाता है.

ये भी पढ़ें

कंपनी कर रही विस्तार

25 अप्रैल को इंडिगो ने 30 एयरबस A350-900 विमानों का एक कंफर्म ऑर्डर दिया था, जो कम लागत वाली एयरलाइन को भारत से यूरोप, यूके, यूएस और ऑस्ट्रेलिया के लिए नॉन-स्टॉप उड़ानें प्रदान करने में मदद करेगा. हालांकि कंपनी ने इसके कीमत की जानकारी नहीं दी थी. एक रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी कीमत 9 बिलियन डॉलर से अधिक होने का अनुमान है. यूरोपीय विमानन निर्माता कंपनी ने 2019 के बाद से विमान की कीमतों का डेटा जारी करने बंद कर दिया था.

30 A350-900 ऑर्डर के अलावा, इंडिगो ने अतिरिक्त 70 एयरबस A350 के विमानों के खरीद का अधिकार भी सुरक्षित कर लिए हैं. वर्तमान में एयरलाइन एयरबस 320 विमानों के बेड़े के माध्यम से सभी-इकोनॉमी सीटों के साथ कम-फ्रिल उड़ानें संचालित करती है, जिसमें 180 से 220 यात्री बैठ सकते हैं. इस ऑर्डर के साथ इंडिगो वाइड-बॉडी सेगमेंट में शामिल हो जाएगी, जिसमें अब तक केवल एयर इंडिया और विस्तारा-दोनों टाटा समूह की कंपनियां ही शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ravindra Jadeja: सचिन और विराट से आगे निकल गए रवींद्र जडेजा, गाबा में अर्धश… – भारत संपर्क| 4 सुपरस्टार्स और दांव पर 3000 करोड़ से ज्यादा… वो 6 फिल्में, जिनमें डबल रोल्स… – भारत संपर्क| बीजापुर जिले के गांव गुण्डम में महुआ पेड़ के नीचे केन्द्रीय गृह मंत्री ने लगाई चौपाल : ग्रामीणों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 7 दिन में पेश करें थानों में बने मंदिरों की लिस्ट… एमपी सरकार को हाई कोर्… – भारत संपर्क| वाराणसी में भी अतुल सुभाष जैसा सुसाइड केस… पत्नी की मनमानी नहीं झेल पाया,… – भारत संपर्क