जिला सोशल मीडिया, आईटी सेल, कॉल सेंटर, सोशल मीडिया…- भारत संपर्क

0
जिला सोशल मीडिया, आईटी सेल, कॉल सेंटर, सोशल मीडिया…- भारत संपर्क

जिला सोशल मीडिया, आईटी सेल व कॉल सेंटर, सोशल मीडिया इनफ्लुएंजर के साथ बिलासपुर लोकसभा भाजपा प्रत्याशी  तोखन साहू  का चाय पर चर्चा कार्यक्रम आज दिनांक 3/05/2024 को भाजपा कार्यालय करबला 9.30 बजे सुबह में रखा गया जिसमें मंच पर
मुख्य अतिथि सांसद प्रत्याशी माननीय तोखन साहू जी, जिला अध्यक्ष श्री रामदेव कुमावत जी,सोशल मीडिया प्रदेश प्रभारी प्रशांत सिंह ठाकुर जी, प्रदेश सहसंयोजक मितुल कोठारी जी, संभाग प्रभारी श्री राकेश चन्द्राकर जी,
गुडरदेही पूर्व विधायक विरेन्द्र साहू जी,
पूर्व जनपद अध्यक्ष तिलेश्वर साहू जी,
सोशल मीडिया जिला संयोजक अंकित गुप्ता जी, आईटी सेल जिला संयोजक आशिष पटेल जी उपस्थित थे माननीय सांसद प्रत्याशी तोखन साहू जी ने सोशल मीडिया को आज के दौर पर चुनाव प्रचार का ब्रह्मास्त कहा और हर कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी को निभाते तो हर व्यक्ति तक चुनाव के कंटेंट पहुंचेगें व वोटर को मतदान केंद्र तक सोशल मीडिया के प्रचार के द्वारा मतदान केंद्र तक पहुंचाने की अपील की । इसी क्रम में मितुल कोठारी जी ने हर सोशल मीडिया वारियर्स को अपनी जिम्मेदारी निभाने को कहा उन्होंने कहा इस बार हम 400 सीट ला कर ही दिखायेंगे।प्रशांत सिंह ठाकुर ने हर दिन एक घंटा सोशल मीडिया सदस्यों को सोशल नेटवर्क में सक्रिय रहने के लिए कहा ।

वहीं संभाग प्रभारी राकेश चन्द्राकर जी ने कहा ज्यादा से ज्यादा वाट्सएप पर लोगों तक कंटेंट शेयर करने कहा। जिला संयोजक अंकित गुप्ता जी ने आर्थिक दृष्टि से यह बताया की मोदीजी की सरकार बनी तब हम अर्थ व्यवस्था में 10 वें नंबर पर थी जो कि अब 10साल में 5 वें नंबर पर आ गयी है और मोदीजी के अगले कार्यकाल में भारत दुनिया की 3 री सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रही है।कार्यक्रम संचालन अंकित गुप्ता जी ने किया व आभार आशिष पटेल ने किया। कार्यक्रम में मुंगेली जिला संयोजक अशोक निर्मलकर व बिलासपुर सोशल मीडिया सह संयोजक मुकेश भारत व केतन वर्मा,अनिल सूर्या,प्रदीप शर्मा, अंकुर सिंह ठाकुर,प्रसून चतुर्वेदी, साहिल भाभा,स्वेता पांडे,आशिष यादव,मोहन राजपूत,राकेश पाण्डेय, अरूण निर्णेनेजक,मानस यादव , अंकित झा और त्रिशिर शर्मा,धनंजय सनाड उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Actress Who Left Acting: टीवी की वो फेमस एक्ट्रेस जिसने 7 साल पहले छोड़ी… – भारत संपर्क| Viral Video: डॉगी का प्यार देख यूजर्स की आंखें हुई नम, मरने के बावजूद खत्म नहीं हुई…| ग्राम मौवार में सीसी रोड और बोर खनन का हुआ भूमि पूजन — भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर कुनकुरी में ऑडिटोरियम भवन निर्माण हेतु…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष 2025 कार्यक्रम के तहत महिला एवं बाल…- भारत संपर्क